Current Quiz 24-08-2023

Afeias
24 Aug 2023
1

With reference to the banking system liquidity, consider the following statements:

1. If the banking system is a net borrower from the Reserve Bank of India under the Liquidity Adjustment Facility, the system liquidity is said to be in surplus.
2. Liquidity in the banking system refers to readily available cash that banks need to meet short-term business and financial needs.

Which of the statements given above is/are correct?

बैंकिंग प्रणाली की तरलता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यदि बैंकिंग प्रणाली तरलता समायोजन सुविधा के तहत भारतीय रिजर्व बैंक से शुद्ध उधारकर्ता है, तो प्रणाली तरलता को अधिशेष में कहा जाता है।
2. बैंकिंग प्रणाली में तरलता आसानी से उपलब्ध उस नकदी को संदर्भित करती है जिसकी आवश्यकता बैंकों को अल्पकालिक व्यापार और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए होती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Hubble Space Telescope is a partnership between:

हबल स्पेस टेलीस्कोप किसके बीच एक साझेदारी है?

3

With reference to the Bharat NCAP (New Car Assessment Programme), which of the following statements is/are correct?

1. Under it, car manufacturers can volunteer to get a star rating indicating the safety of their models in a crash.
2. The programme will be based on the Automative Industry Standard 197, which lays down testing protocols.
3. A rating from one star to five stars will be assigned to a vehicle after an evaluation.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत NCAP (नया कार मूल्यांकन कार्यक्रम) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसके तहत, कार निर्माता दुर्घटना में अपने मॉडल की सुरक्षा को इंगित करने वाली स्टार रेटिंग प्राप्त कर सकते हैं।
2. कार्यक्रम स्वचालित उद्योग मानक 197 पर आधारित होगा, जो परीक्षण प्रोटोकॉल निर्धारित करता है।
3. मूल्यांकन के बाद एक वाहन को एक स्टार से पांच स्टार तक की रेटिंग सौंपी जाएगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Indian Ocean Dipole, consider the following statements:

1. Indian Ocean Dipole is the difference between sea surface temperatures of the tropical western and eastern Indian Ocean.
2. Positive Indian Ocean Dipole occurs when there is warmer than normal water in the western Indian ocean and cooler than normal water in the eastern Indian Ocean.
3. Positive Indian Ocean Dipole events are often associated with La Nina.

How many of the statements given above is/are correct?

हिंद महासागर द्विध्रुवीय के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. हिंद महासागर द्विध्रुवीय उष्णकटिबंधीय पश्चिमी और पूर्वी हिंद महासागर के समुद्र की सतह के तापमान के बीच का अंतर है।
2. सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुवीय तब होता है जब पश्चिमी हिंद महासागर में जल सामान्य से अधिक गर्म होता है और पूर्वी हिंद महासागर में जल सामान्य से अधिक ठंडा होता है।
3. सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुवीय घटनाएं अक्सर ला नीना से जुड़ी होती हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

Recently, a methane eating bacteria has been discovered. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Harnessing the potential of methane eating bacteria can prevent release of a significant amount of methane into the atmosphere.
2. Methane is the most potent greenhouse gas.
3. Methane is responsible for around 30% of the total global warming.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, मीथेन उपभोगी बैक्टीरिया की खोज की गई है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. मीथेन उपभोगी बैक्टीरिया की क्षमता का उपयोग वातावरण में मीथेन के उत्सर्जन को काफी कम कर सकता है।
2. मीथेन सबसे शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैस है।
3. मीथेन कुल ग्लोबल वार्मिंग के लगभग 30% के लिए जिम्मेदार है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles