Current Quiz 24-02-2023

Afeias
24 Feb 2023
1

Employees Provident Fund Organisation (EPFO) operates which of the following schemes?

1. Employees’ Provident Fund Scheme 1952
2. Employees' Deposit-Linked Insurance Scheme 1976
3. Employees’ Pension Scheme 1995

Select the correct answer using the codes given below:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) निम्नलिखित में से किन योजनाओं का संचालन करता है?

1. कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952
2. कर्मचारी जमा-संबद्ध बीमा योजना 1976
3. कर्मचारी पेंशन योजना 1995

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Chicago convention is associated with:

शिकागो सम्मेलन किससे संबंधित है?

3

With reference to Mohiniyattam, consider the following statements:

1. It is a classical dance form of Kerala.
2. It has its roots in sage Bharata Muni’s Natya Shastra.
3. It is performed by women in honour of god Vishnu.

Which of the statements given above is/are correct?

मोहिनीयट्टम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह केरल का एक शास्त्रीय नृत्य रूप है।
2. इसकी जड़ें ऋषि भरत मुनि के नाट्य शास्त्र में पाई जाती हैं।
3. यह भगवान विष्णु के सम्मान में महिलाओं द्वारा किया जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, Government released the Revised Guidelines on Members of Parliament Local Area Development Scheme (MPLADS) - 2023. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Under revised guidelines, the entire process of fund flow will operate through the web portal, which will facilitate real-time monitoring.
2. Under MPLADS, Members of Parliament receive Rs. 5 crore each year for undertaking development works.
3. Funds under MPLADS are lapsable.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) - 2023 पर संशोधित दिशानिर्देशों को लागू किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. संशोधित दिशानिर्देशों के तहत, निधि प्रवाह की पूरी प्रक्रिया वेब पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी, जो वास्तविक समय में इसकी निगरानी की सुविधा प्रदान करेगा।
2. MPLADS के तहत, सांसदों को विकास कार्यों को करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।
3. MPLADS के अंतर्गत निधियां व्यपगत होती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, Union Cabinet has approved the extension of the term of 22nd Law Commission of India. With reference to it, consider the following statements:

1. First Law Commission of Independent India was constituted in 1955.
2. Law Commission of India is a statutory body, formed under the administrative control of Ministry of Law and Justice.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. स्वतंत्र भारत का पहला विधि आयोग 1955 में गठित किया गया था।
2. भारत का विधि आयोग एक सांविधिक निकाय है, जिसका गठन विधि और न्याय मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत किया जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter