Current Quiz 23-08-2022

Afeias
23 Aug 2022
1

Recently, world football’s governing body FIFA suspended the All India Football Federation (AIFF) indefinitely. With reference to it, consider the following statements:

1. Along with the football, FIFA is also the governing body for futsal and beach soccer.
2. FIFA is headquartered in Lyon, France.
3. FIFA council consists of 37 members, each of which is elected for a term of four years.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में विश्व फुटबॉल की शासी निकाय फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. फीफा फुटबॉल के साथ-साथ फुटसल और बीच सॉकर के लिए भी शासी निकाय है।
2. फीफा का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है।
3. फीफा परिषद में 37 सदस्य होते हैं, जिनमें से प्रत्येक को चार साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Government of India is undertaking Project Cheetah. With reference to Project Cheetah, consider the following statements:

1. India has entered into an agreement with Namibia for establishing the cheetah into the historical range in India.
2. As part of the project, 50 cheetahs will be introduced in various National Parks over five years.
3. It is observed that among large carnivores, conflict with human interests is lowest for Cheetahs.

Which of the statements given above are correct?

भारत सरकार चीता परियोजना चला रही है। चीता परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत ने भारत में चीता को उसकी ऐतिहासिक रेंज में स्थापित करने के लिए नामीबिया के साथ एक समझौता किया है।
2. परियोजना के हिस्से के रूप में, पांच वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में 50 चीते पुरस्थापित किए जाएंगे।
3. यह देखा गया है कि बड़े मांसाहारी जीवों में, चीता का मानव हितों के साथ संघर्ष सबसे कम है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

With reference to Rohingya refugees, consider the following statements:

1. India is not a signatory to the 1951 UN Convention relating to the Status of Refugees.
2. State governments and union territories along with the central government have the powers to identify and deport illegal immigrants.
3. Till now, India has not deported any Rohingyas to Myanmar.

Which of the statements given above is/are correct?

रोहिंग्या शरणार्थियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत ने शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1951 के संयुक्त राष्ट्र समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
2. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने की शक्तियां हैं।
3. अभी तक भारत ने किसी भी रोहिंग्या को म्यांमार वापस नहीं भेजा है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Goa has recently became the first state to be ‘Har Ghar Jal-certified’. With reference to Jal Jeevan Mission, which of the following statements is/are correct?

1. Under the Jal Jeevan Mission, states are required to form Pani Samiti under Gram Panchayats with at least 50% women members.
2. Source sustainability measures such as rain water harvesting are mandatory elements under Jal Jeevan Mission.

Select the correct answer using the codes given below:

गोवा हाल ही में 'हर घर जल प्रमाणित' होने वाला पहला राज्य बन गया है। जल जीवन मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. जल जीवन मिशन के तहत, राज्यों को ग्राम पंचायतों के तहत कम से कम 50% महिला सदस्यों के साथ पानी समिति बनाने की आवश्यकता होती है।
2. जल जीवन मिशन के तहत वर्षा जल संचयन जैसे स्रोत स्थिरता उपाय अनिवार्य तत्व हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

What is Yuan Wang 5, recently in the news?

हाल ही में खबरों में चर्चित, युआन वांग 5 (Yuan Wang 5) क्या है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter