Current Quiz 22-11-2022

Afeias
22 Nov 2022
1

Recently, Government of India announced India’s first National Centre of Excellence for Green Port & Shipping (NCoEGPS). With reference to shipping sector, consider the following statements:

1. The centre aims to develop a regulatory framework and alternate technology adoption roadmap for Green Shipping to foster carbon neutrality and circular economy (CE) in shipping sector in India.
2. India has been selected as the first country under the IMO Green Voyage 2050 project to conduct a pilot project related to Green Shipping.
3. The Government of India have aimed to achieve carbon neutrality for Indian ports by 2030.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारत सरकार ने भारत के पहले ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCoEGPS) की घोषणा की। शिपिंग क्षेत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केंद्र का उद्देश्य भारत में शिपिंग क्षेत्र में कार्बन तटस्थता और परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन शिपिंग के लिए एक नियामक ढांचा और वैकल्पिक प्रौद्योगिकी अपनाने का रोडमैप विकसित करना है।
2. भारत को IMO ग्रीन वॉएज (Green Voyage) 2050 परियोजना के तहत ग्रीन शिपिंग से संबंधित एक पायलट परियोजना का संचालन करने के लिए पहले देश के रूप में चुना गया है।
3. भारत सरकार ने 2030 तक भारतीय बंदरगाहों के लिए कार्बन तटस्थता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

According to the RBI, mega write-off exercise has enabled banks to reduce their non-performing assets (NPAs) by Rs 10 lakh crore in the last five years. With reference to the it, consider the following statements:

1. Write off helps the bank reduce not only its NPAs but also taxes since the written off amount is allowed to be deducted from the profit before tax.
2. The loan write-off takes away the bank’s right of recovery from the borrower through legal means.
3. A loan waive-off is a complete cancellation of a loan account, freeing borrower from that particular debt.

Which of the statements given above are correct?

रिजर्व बैंक के अनुसार, अपलेखन (राईट-ऑफ) की बड़ी कवायद से बैंकों को पिछले पांच साल में अपनी गैर निष्पादित आस्तियों (NPAs) में 10 लाख करोड़ रुपये की कमी लाने में मदद मिली है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अपलेखन से बैंक को न केवल अपने NPA बल्कि करों को भी कम करने में मदद मिलती है क्योंकि अपलेखित राशि को कर से पहले लाभ में सम्मिलित नहीं किया जाता है।
2. ऋण अपलेखन से बैंक का कानूनी तरीकों से कर्जदार से वसूली का अधिकार खत्म हो जाता है।
3. ऋण माफी एक ऋण खाते को पूरी तरह से रद्द करना है, जो उधारकर्ता को उस विशेष ऋण से मुक्त करता है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

India’s soft loans to neighbouring countries has increased to almost $15 billion. With reference to soft loans, which of the following statements is/are correct?

1. A soft loan is a loan with no interest or a below-market rate of interest.
2. Along with serving as a platform for the lender to establish broader diplomacy and policies with the borrower, soft loans offer favorable business opportunities.

Select the correct answer using the codes given below:

पड़ोसी देशों को भारत का सॉफ्ट लोन बढ़कर लगभग 15 अरब डॉलर हो गया है। सॉफ्ट लोन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. सॉफ्ट लोन एक ऐसा लोन होता है जिसमें कोई ब्याज नहीं होता है या बाजार दर से कम ब्याज दर होती है।
2. उधारकर्ता के साथ व्यापक कूटनीति और नीतियों को स्थापित करने के लिए ऋणदाता को एक मंच प्रदान करने के साथ, सॉफ्ट लोन अनुकूल व्यावसायिक अवसर प्रदान करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

The Global Partnership on Artificial Intelligence (GPAI) presidency for 2022-23 has been handed over to India. With reference to GPAI, which of the following statements is/are correct?

1. The third edition of the annual GPAI summit is being held in Tokyo.
2. India is a founding member of the GPAI.
3. All G7 countries are members of the GPAI.

Select the correct answer using the codes given below:

2022-23 के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वैश्विक साझेदारी (ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (GPAI)) भारत को सौंप दी गई है। GPAI के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. वार्षिक GPAI शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण टोक्यो में आयोजित किया जा रहा है।
2. भारत GPAI का संस्थापक सदस्य है।
3. सभी G7 देश GPAI के सदस्य हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently inaugurated Donyi Polo Airport is a first greenfield airport of:

हाल ही में उद्घाटन किया गया डोनी पोलो हवाई अड्डा किस राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter