Current Quiz 22-09-2023

Afeias
22 Sep 2023
1

With reference to the Universal Health Coverage, which of the following statements is/are correct?

1. Achieving Universal Health Coverage is one of the goals of the Sustainable Development Goals.
2. Implementation of Ayushman Bharat scheme has eliminated catastrophic out of pocket health expenditure in India.
3. For achieving Universal Health Coverage, ccelerating the expansion of essential health services is necessary.

Select the correct answer using the codes given below:

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करना सतत विकास लक्ष्यों के लक्ष्यों में से एक है।
2. आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन ने भारत में जेब से होने वाले स्वास्थ्य व्यय को समाप्त कर दिया है।
3. सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए, आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में तेजी लाना आवश्यक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

For the first time, researchers have sequenced RNA from now extinct Tasmanian Tiger specimen. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Tasmanian tiger was an apex predator found in the Australian continent.
2. RNA synthesizes the proteins that an organism requires to live.

Select the correct answer using the codes given below:

पहली बार, शोधकर्ताओं ने अब विलुप्त हो चुके तस्मानिया बाघ नमूने से RNA को अनुक्रमित किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. तस्मानिया बाघ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में पाया जाने वाला एक शीर्ष परभक्षी था।
2. RNA एक जीव को जीवित रहने के लिए आवश्यक प्रोटीनों को संश्लेषित करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to the tardigrades, consider the following statements:

1. Tardigrades are found only in aquatic environments.
2. Tardigrades can survive up to 30 years without food or water.
3. Tardigrades belong to the category of extremophiles.

How many of the statements given above is/are correct?

टार्डिग्रेड्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. टार्डिग्रेड केवल जलीय वातावरण में पाए जाते हैं।
2. टार्डिग्रेड भोजन या पानी के बिना 30 साल तक जीवित रह सकते हैं।
3. टार्डिग्रेड एक्सट्रीमोफाइल की श्रेणी से संबंधित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

4

Which of the following countries is not a part of the Abraham Accords?

निम्नलिखित में कौन सा देश अब्राहम समझौते का हिस्सा नहीं है?

5

Recently, National Medical Commission got World Federation for Medical Education (WFME) recognition for 10 years. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. National Medical Commission is a statutory body regulating medical education.
2. WFME recognition will enable Indian medical graduates to pursue postgraduate training in other countries that require WFME recognition.
3. WFME was founded by World Health Organization and World Medical Association.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को 10 वर्षों के लिए वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेडिकल एजुकेशन (WFME) की मान्यता मिली है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग चिकित्सा शिक्षा को विनियमित करने वाला एक सांविधिक निकाय है।
2. WFME मान्यता भारतीय चिकित्सा स्नातकों को WFME मान्यता की आवश्यकता रखने वाले अन्य देशों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षण प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
3. WFME की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व चिकित्सा संघ द्वारा की गई थी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles