Current Quiz 22-09-2022

Afeias
22 Sep 2022
1

With reference to the India-Saudi Arabia relation, consider the following statements:

1. Saudi Arabia is India’s fourth largest trade partner.
2. Saudi Arabia is India’s largest supplier of crude oil.
3. Saudi Arabia is assisting in setting up the world’s largest greenfield refinery at Raigarh in Maharashtra.

Which of the statements given above are correct?

भारत-सऊदी अरब संबंध के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
2. सऊदी अरब भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है।
3. सऊदी अरब महाराष्ट्र के रायगढ़ में दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी स्थापित करने में सहायता कर रहा है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

The National Assessment and Accreditation Council (NAAC), which carries out quality checks or assessments of Indian Higher-level Educational Institutions is an

राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC), जो भारतीय उच्च-स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता की जांच या मूल्यांकन करती है, किस प्रकार की संस्था है?

3

The ongoing La Niña phase of the equatorial Pacific Ocean has just been predicted to persist for at least another six months, making it one of the longest ever La Niña episodes in recorded history. Consider the following statements regarding La Nina:

1. It is a result of interactions between ocean and wind systems.
2. La Niña refers to the ENSO (El Niño Southern Oscillations) phase in which sea-surface temperatures are cooler than normal.
3. In the Indian context, La Niña is associated with suppressed rainfall during the monsoon season.

Which of the statements given above is/are correct?

भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर के चल रहे ला नीना चरण के कम से कम छह महीने तक बने रहने की आशंका जताई गई है, जिससे यह रिकॉर्ड किए गए इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले ला नीना एपिसोड में से एक बन गया है। ला नीना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह महासागर और पवन प्रणालियों के बीच तालमेल का परिणाम है।
2. ला नीना उस ENSO (एल नीनो दक्षिणी दोलन) चरण को संदर्भित करता है जिसमें समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से अधिक ठंडा होता है।
3. भारतीय संदर्भ में, ला नीना मानसून के मौसम के दौरान कम वर्षा से जुड़ा हुआ है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Which of the following correctly describes the effect of the strong US Dollar?

1. It helps US tourists by making travelling abroad cheaper.
2. It helps US shoppers by keeping a lid on prices for imports.
3. It can keep prices in check for commodities like oil and gold generally.
4. It can put a financial squeeze across the developing world.
5. The profit of US companies that sell abroad sees negative impact.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन से कथन मजबूत अमेरिकी डॉलर के प्रभाव का सही वर्णन करते हैं?

1. यह अमेरिकी पर्यटकों को विदेश यात्रा को सस्ता बनाकर मदद करता है।
2. यह आयात की कीमतों को कम रखकर अमेरिकी खरीदारों की मदद करता है।
3. यह आम तौर पर तेल और सोने जैसी वस्तुओं की कीमतों को कम रखता है।
4. यह विकासशील दुनिया में वित्तीय दबाब डाल सकता है।
5. विदेशों में बेचने वाली अमेरिकी कंपनियों के मुनाफे पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Consider the following statements regarding death penalty or capital punishment:

1. In 1980, the Supreme Court upheld the constitutionality of capital punishment on the condition that the punishment will be awarded in the rarest of the rare cases.
2. The 2015 Law Commission Report on Death Penalty recommended abolition of death sentence except in terror-related cases.

Which of the statements given above is/are correct?

5. मृत्युदंड के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 1980 में सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड की संवैधानिकता को इस शर्त पर बरकरार रखा कि दुर्लभतम मामलों में यह सजा दी जाएगी।
2. मृत्युदंड पर 2015 की विधि आयोग की रिपोर्ट में आतंकवाद से संबंधित मामलों को छोड़कर मौत की सजा को समाप्त करने की सिफारिश की गई थी।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter