Current Quiz 22-08-2023

Afeias
22 Aug 2023
1

With reference to presence of glucosinolate in oilseed plants, which of the following statements is/are correct?

1. Glucosinolate protects plants from invading pests and pathogens.
2. High glucosinolate in plant feed for the livestock increases their feed intake.
3. High levels of glucosinolates in mustard seeds give them their characteristic pungency.

Select the correct answer using the codes given below:

तिलहन पौधों में ग्लूकोसाइनोलेट की उपस्थिति के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. ग्लूकोसाइनोलेट पौधों को हमलावर कीटों और रोगजनकों से बचाता है।
2. पशुधन के लिए पौधे के फ़ीड में उच्च ग्लूकोसाइनोलेट उनके फ़ीड सेवन को बढ़ाता है।
3. सरसों के बीज में ग्लूकोसाइनोलेट्स के उच्च स्तर उन्हें उनकी विशिष्ट तीव्र गंध देते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Genetic Engineering Appraisal Committee (GEAC) functions under the:

जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति (GEAC) निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत कार्य करती है?

3

With reference to the TAPAS-BH of DRDO, which of the following statements is/are correct?

1. It is a medium altitude long endurance unmanned aerial vehicle.
2. It has the capability to fly autonomously or via remote control.
3. It has operational use only during daylight.

Select the correct answer using the codes given below:

DRDO के TAPAS-BH के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह एक मध्यम ऊंचाई दीर्घ सह्यता वाला मानव रहित हवाई वाहन है।
2. इसमें स्वायत्त रूप से या रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उड़ान भरने की क्षमता है।
3. इसका परिचालन उपयोग केवल दिन के उजाले के दौरान होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, Ministry of New and Renewable Energy notified the Green Hydrogen Standard for India. In this context, consider the following statements:

1. It outlines the emission thresholds that must be met for hydrogen produced from renewable sources to be classified as Green.
2. It encompasses both electrolysis-based and biomass-based hydrogen production methods.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने भारत के लिए हरित हाइड्रोजन मानक अधिसूचित किया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह उन उत्सर्जन सीमाओं को रेखांकित करता है जिनके तहत नवीकरणीय स्रोतों से उत्पादित हाइड्रोजन को ‘हरित’ के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए।
2. इसमें विद्युतीय अपघटन-आधारित और बायोमास-आधारित हाइड्रोजन उत्पादन विधियां दोनों शामिल हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, World Health Organization and G20 India Presidency announced Global Initiative on Digital Health (GIDH). Which of the following are the pillars of GIDH?

1. Country Needs Tracker
2. Country Resource Portal
3. Transformation Toolbox
4. Knowledge Exchange

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन और G20 इंडिया प्रेसीडेंसी ने डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल (GIDH) की घोषणा की। निम्नलिखित में कौन से GIDH के स्तंभ हैं?

1. देश की जरूरतों का ट्रैकर
2. देश संसाधन पोर्टल
3. ट्रांसफ़ॉर्मेशन टूलबॉक्स
4. नॉलेज एक्सचेंज

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles