Current Quiz 22-08-2022

Afeias
22 Aug 2022
1

With reference to Digi Yatra, which of the following statements is/are correct?

1. It is a project conceived to achieve contactless, seamless processing of passengers at Airports, based on Facial Recognition Technology (FRT).
2. Airport Authority of India will identify the airports where digi yatra would be implemented.

Select the correct answer using the codes given below:

डिजी यात्रा (Digi Yatra) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह हवाई अड्डों पर यात्रियों के संपर्क रहित, निर्बाध प्रसंस्करण को प्राप्त करने के लिए चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी (Facial Recognition Technology (FRT)) पर आधारित परिकल्पित एक परियोजना है।
2. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उन हवाई अड्डों की पहचान करेगा जहां डिजी यात्रा लागू की जाएगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Which of the following books have been written by Salman Rushdie?

1. The Moor’s Last Sigh
2. Midnight’s Children
3. Tomb of Sand

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तकें सलमान रुश्दी ने लिखी हैं?

1. मूर्स लास्ट साय
2. मिडनाइटस् चिल्ड्रन
3. टोम्ब ऑफ सैंड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, a startup under the aegis of Innovation for Defence Excellence (iDEX) – Defence Innovation Organisation (DIO) innovated advanced secured communication through Quantum Key Distribution (QKD) systems. With reference to QKD system, which of the following statements is/are correct?

1. It allows creation of a quantum secure secret pair of symmetric keys between two end points in terrestrial optical fibre infrastructure.
2. QKD system can only be used in encrypting data over optical fibre network.
3. The QKD helps create a non-hackable quantum channel for creating un-hackable encryption keys which are used to encrypt critical data.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX) - रक्षा नवाचार संगठन (DIO) के तत्वावधान में एक स्टार्टअप ने क्वांटम कुंजी वितरण (Quantum Key Distribution (QKD)) प्रणाली के माध्यम से उन्नत सुरक्षित संचार का नवाचार किया। QKD प्रणाली के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह स्थलीय ऑप्टिकल फाइबर अवसंरचना में दो अंत बिंदुओं के बीच सममित कुंजी की एक क्वांटम सुरक्षित गुप्त युग्म के निर्माण की अनुमति देता है।
2. QKD प्रणाली का उपयोग केवल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर डेटा को एन्क्रिप्ट करने में किया जा सकता है।
3. QKD हैक न किए जाने योग्य क्वांटम चैनल बनाने में मदद करता है ताकि हैक न किए जाने योग्य एन्क्रिप्शन कुंजी बनाई जा सके, जिसका उपयोग महत्वपूर्ण डेटा को एन्क्रिप्ट करने के लिए किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

The Comptroller and Auditor General (CAG) of India tabled a report in Parliament on conservation of coastal ecosystems. With reference to it, consider the following statements:

1. The Coastal Regulation Zone Notification (CRZ) 2019 classifies the coastal area into different zones to manage infrastructure activities and regulate them.
2. National Coastal Zone Management Authority (NCZMA) has been notified as a permanent body.
3. All coastal states have prepared integrated management plans for critically vulnerable coastal areas.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने तटीय पारिस्थितिकी प्रणालियों के संरक्षण पर संसद में एक रिपोर्ट पेश की। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. तटीय विनियमन क्षेत्र अधिसूचना (CRZ) 2019 अवसंरचना की गतिविधियों का प्रबंधन करने और उन्हें विनियमित करने के लिए तटीय क्षेत्र को विभिन्न क्षेत्रों में वर्गीकृत करती है।
2. राष्ट्रीय तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (NCZMA) को स्थायी निकाय के रूप में अधिसूचित किया गया है।
3. सभी तटीय राज्यों ने गंभीर रूप से संवेदनशील तटीय क्षेत्रों के लिए एकीकृत प्रबंधन योजनाएं तैयार कर ली हैं।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

5

World’s highest railway bridge is being constructed in Jammu and Kashmir on which of the following rivers?

निम्नलिखित में से किस नदी पर जम्मू और कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter