Current Quiz 21-12-2022

Afeias
21 Dec 2022
1

Recently, Global Biodiversity Framework (GBF) agreement was adopted. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. It contains four goals and 23 targets that need to be achieved by 2030.
2. It has been adopted at the 15th Conference of the Parties to the Convention on Biological Diversity (CBD).
3. The agreement has a commitment to protect at least 30 per cent of the world’s lands, oceans and coastal areas by 2030.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क (GBF) समझौते को अपनाया गया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. इसमें चार उद्देश्य और 23 लक्ष्य शामिल हैं जिन्हें 2030 तक हासिल करने की आवश्यकता है।
2. इसे जैविक विविधता पर कन्वेंशन (CBD) के पक्षों के 15वें सम्मेलन में अपनाया गया है।
3. समझौते में 2030 तक दुनिया की कम से कम 30 प्रतिशत भूमि, महासागरों और तटीय क्षेत्रों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, the Energy Conservation (Amendment) Bill, 2022 was passed by the Parliament which empowered the central government to specify a carbon credit trading scheme. With reference to carbon credit trading, which of the following statements are correct?

1. Carbon credit implies a tradeable permit to produce a specified amount of carbon dioxide or other greenhouse emissions.
2. The Paris agreement provides for carbon markets to fulfil Nationally Determined Contribution (NDC) targets.
3. With carbon credit trading, private companies are incentivized to reduce greenhouse emissions.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022 को संसद द्वारा पारित किया गया, जिसने केंद्र सरकार को कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग योजना निर्दिष्ट करने का अधिकार दिया है। कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. कार्बन क्रेडिट का अर्थ है कार्बन डाइऑक्साइड या अन्य ग्रीनहाउस उत्सर्जन की एक निर्दिष्ट मात्रा का उत्पादन करने के लिए एक व्यापार योग्य परमिट।
2. पेरिस समझौते में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्बन बाजारों का प्रावधान है।
3. कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग के साथ, निजी कंपनियों को ग्रीनहाउस उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Reserve Bank of India’s Guidelines on Digital Lending, which of the following statements is/are correct?

1. First Loss Default Guarantee (FLDG) is a lending model wherein fintechs guarantee a certain percentage of compensation to lenders in case of a default.
2. RBI’s guidelines are not applicable to Urban Cooperative Banks.
3. These guidelines do not address the issue of unethical recovery practices by fintech players.

Select the correct answer using the codes given below:

डिजिटल ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG) एक उधार मॉडल है जिसमें फिनटेक डिफॉल्ट के मामले में उधारदाताओं को मुआवजे के एक निश्चित प्रतिशत की गारंटी देते हैं।
2. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश शहरी सहकारी बैंकों पर लागू नहीं होते हैं।
3. ये दिशानिर्देश फिनटेक कंपनियों द्वारा अनैतिक वसूली प्रथाओं के मुद्दे को संबोधित नहीं करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Betta-Kuruba community, recently in news, mainly belongs to:

हाल ही में चर्चित बेट्टा-कुरुबा समुदाय, मुख्य रूप से किससे संबंधित है?

5

The GST compensation cess is levied on which of the following products?

1. Liquor
2. Aerated water
3. Cigarettes
4. Aircrafts for personal use
5. Motorcycles of engine capacity exceeding 350 cc

Select the correct answer using the codes given below:

जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर निम्नलिखित में से किन उत्पादों पर लगाया जाता है?

1. शराब
2. वातित जल
3. सिगरेट
4. व्यक्तिगत उपयोग के लिए विमान
5. 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter