Current Quiz 21-11-2022

Afeias
21 Nov 2022
1

Third ‘No Money For Terror (NMFT)’ Conference was held recently in:

तीसरा 'नो मनी फॉर टेरर (NMFT)' सम्मलेन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया?

2

With reference to Mission Prarambh, consider the following statements:

1. The mission Prarambh marks the Indian private sector’s first foray into the space launch market.
2. India’s first privately developed launch vehicle, Vikram-S, has been developed by Hyderabad-based Skyroot Aerospace.
3. The engine used in the Vikram-S launch vehicle is named after former president Dr A P J Abdul Kalam.

Which of the statements given above is/are correct?

मिशन प्रारंभ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मिशन प्रारंभ अंतरिक्ष प्रक्षेपण बाजार में भारतीय निजी क्षेत्र के पहले कदम को चिह्नित करता है।
2. भारत का पहला निजी तौर पर विकसित प्रक्षेपण यान, विक्रम-एस, हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा विकसित किया गया है।
3. प्रक्षेपण यान विक्रम-एस में इस्तेमाल इंजन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the judiciary, which of the following statements is/are correct?

1. The Constitution provides that all proceedings in the Supreme Court shall be in the English language until Parliament by law otherwise provides.
2. The Chief Minister of the State may direct all proceedings of the High Court of that state to be conducted in a regional language.

Select the correct answer using the codes given below:

न्यायपालिका के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. संविधान में प्रावधान है कि उच्चतम न्यायालय में सभी कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी जब तक कि संसद कानून द्वारा अन्यथा प्रावधान नहीं करती है।
2. किसी राज्य का मुख्यमंत्री उस राज्य के उच्च न्यायालय की सभी कार्यवाहियों को क्षेत्रीय भाषा में संचालित करने का निर्देश दे सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, Punjab Cabinet cleared Old Pension Scheme (OPS). With reference to the OPS, consider the following statements:

1. Under OPS, the pension to government employees at the Centre and States was fixed at 50% of the last drawn basic pay.
2. Employees contribute 10% of their monthly basic pay towards this pension scheme.
3. The monthly payout of pensioners increases with hikes in dearness allowance.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, पंजाब मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को मंजूरी दे दी। OPS के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. OPS के तहत, केंद्र और राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को पेंशन अंतिम आहरित मूल वेतन का 50% तय की गई थी।
2. कर्मचारी इस पेंशन योजना में अपने मासिक मूल वेतन का 10% योगदान करते हैं।
3. महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ पेंशनभोगियों का मासिक भुगतान बढ़ जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has released its recommendations on ‘Regulatory Framework for Promoting Data Economy Through Establishment of Data Centres (DCs), Content Delivery Networks (CDNs), and Interconnect Exchanges (IXPs) in India.’ With reference to the regulatory framework, which of the following statements is/are correct?

1. TRAI has recommended to bring out Data Centre Incentivization Scheme (DCIS) for establishing Data Centres.
2. Bureau of Indian Standards (BIS) should be entrusted upon for developing different India-specific building standard for construction of DCs.
3. A statutory body Data Digitization and Monetization Council (DDMC) for steering the data digitization drive be prescribed at the Centre.

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ‘भारत में डेटा केंद्रों (DCs), सामग्री वितरण नेटवर्क (CDNs) और इंटरकनेक्ट एक्सचेंज (IXPs) की स्थापना के माध्यम से डेटा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नियामक ढांचे’ पर अपनी सिफारिशें जारी की हैं। इस विनियामक ढांचे के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. TRAI ने डाटा केन्द्रों की स्थापना के लिए डाटा सेंटर प्रोत्साहन योजना (DCIS) शुरू करने की सिफारिश की है।
2. DCs के निर्माण के लिए विभिन्न भारत-विशिष्ट भवन मानक विकसित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) को सौंपा जाना चाहिए।
3. डेटा डिजिटलीकरण अभियान के संचालन के लिए केंद्र में एक सांविधिक निकाय डेटा डिजिटलीकरण और मुद्रीकरण परिषद (DDMC) बनाई जाए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter