Current Quiz 21-09-2023

Afeias
21 Sep 2023
1

Recently passed Women’s Reservation Bill 2023 or Nari Shakti Vandan Adhiniyam will provide reservation of seats to women in which of the following legislatures?

1. Lok Sabha
2. State legislative assemblies
3. Legislative assembly of National Capital Territory of Delhi

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में पारित महिला आरक्षण विधेयक 2023 या नारी शक्ति वंदन अधिनियम निम्नलिखित विधानमंडलों में से किन में महिलाओं को सीटों का आरक्षण प्रदान करेगा?

1. लोक सभा
2. राज्य विधानसभाएं
3. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधान सभा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

With reference to the Weather Information Network Data Systems (WINDS), consider the following statements:

1. WINDS aims at enabling farmers the access to real time weather information.
2. It aims to establish a network of Automatic Weather Stations & Rain Gauges at the block and gram panchayat levels.
3. This initiative creates a robust database of hyper-local weather data, supporting various agricultural services.

How many of the statements given above is/are correct?

मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. WINDS का उद्देश्य किसानों को वास्तविक समय की मौसम की जानकारी तक पहुंच प्रदान करना है।
2. इसका उद्देश्य ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तरों पर स्वचालित मौसम स्टेशनों और वर्षा गेज का एक नेटवर्क स्थापित करना है।
3. यह पहल स्थानीय मौसम डेटा का एक मजबूत डेटाबेस बनाती है, जो विभिन्न कृषि सेवाओं का समर्थन करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

3

Which of the following countries is not part of the Five Eyes Alliance?

निम्नलिखित में से कौन सा देश फाइव आईज़ एलायंस का हिस्सा नहीं है?

4

With reference to the Collaborative Partnership on Forests, which of the following statements is/are correct?

1. It is an informal, voluntary arrangement among international organizations with substantial programmes on forests.
2. Its mission is to help enhance the contribution of all types of forests and trees outside forests to the 2030 Agenda for Sustainable Development.
3. It supports the work of UN Forum on Forests.

Select the correct answer using the codes given below:

वनों पर सहयोगात्मक साझेदारी (कोलेबरेटिव पार्टनरशिप ऑन फॉरेस्ट्स) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह वनों पर पर्याप्त कार्यक्रमों के साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच एक अनौपचारिक, स्वैच्छिक व्यवस्था है।
2. इसका मिशन सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा में सभी प्रकार के जंगलों और वनों के बाहर के वृक्षों के योगदान को बढ़ाने में मदद करना है।
3. यह वन पर संयुक्त राष्ट्र फोरम के कार्य का समर्थन करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following statements is/are correct?

1. The aim of KCC Ghar Ghar Abhiyaan is to connect beneficiaries who are not yet connected to Kisan Credit Card scheme.
2. Kisan Rin Portal has been developed to enhance access to credit services under the Kisan Credit Card Scheme.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. KCC घर-घर अभियान का उद्देश्य उन लाभार्थियों को जोड़ना है जो अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड योजना से नहीं जुड़े हैं।
2. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत क्रेडिट सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए किसान ऋण पोर्टल विकसित किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles