Current Quiz 20-09-2022

Afeias
20 Sep 2022
1

Consider the following statements regarding the PM PRANAM scheme:

1. It is related to promotion of alternate nutrients for agriculture management.
2. It intends to reduce the subsidy burden on chemical fertilizers.
3. The scheme will not have a separate budget and will be financed by the savings of existing fertiliser subsidy.

Which of the statements given above are correct?

पीएम प्रणाम (PM PRANAM) योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह कृषि प्रबंधन के लिए वैकल्पिक पोषक तत्वों के संवर्धन से संबंधित है।
2. इसका इरादा रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करने का है।
3. इस योजना का अलग से बजट नहीं होगा और मौजूदा उर्वरक सब्सिडी की बचत से इसका वित्तपोषण किया जाएगा।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Bedaquiline and Delaminid has been added recently in the National List of Essential Medicines (NLEM), 2022. These drugs are used in the treatment of which of the following disease?

बेडाक्वीलाइन और डेलामिनिड (Bedaquiline and Delaminid) को हाल ही में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM), 2022 में जोड़ा गया है। इन दवाओं का उपयोग निम्नलिखित में से किस बीमारी के उपचार में किया जाता है?

3

Consider the following statements regarding the methods used to control the spread of the objectionable content online:

1. A victim can approach the grievances redressal officer of any social media site through an investigation agency only.
2. The grievances officer is bound to acknowledge the complaint within twenty-four hours and dispose of such complaint within a period of fifteen days from the date of its receipt.
3. The concerned social media intermediary is bound to remove or make the content inaccessible for the public.

Which of the statements given above is/are correct?

ऑनलाइन आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए उपयोग की जाने वाली विधियों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पीड़ित केवल एक जांच एजेंसी के माध्यम से ही किसी भी सोशल मीडिया साइट के शिकायत निवारण अधिकारी से संपर्क कर सकता है।
2. शिकायत अधिकारी चौबीस घंटे के भीतर शिकायत को स्वीकार करने और इसकी प्राप्ति की तारीख से पंद्रह दिनों की अवधि के भीतर ऐसी शिकायत का निपटान करने के लिए बाध्य है।
3. संबंधित सोशल मीडिया मध्यस्थ सामग्री को हटाने या इसे जनता के लिए दुर्गम बनाने के लिए बाध्य है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Article 217 says, Every Judge of a High Court shall be appointed by the President by warrant under his hand and seal after consultation with:

1. Chief Justice of India
2. Governor of respective State
3. Law Minister of India
4. Chief Justice of respective High Court
5. an eminent person from the public, to be chosen by the President in consultation with the CJI

Select the correct answer using the codes given below:

अनुच्छेद 217 के अनुसार किसी उच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा निम्न में से किसके परामर्श के बाद की जाएगी?

1. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
2. संबंधित राज्य के राज्यपाल
3. भारत के विधि मंत्री
4. संबंधित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
5. जनता में से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति, जिसे राष्ट्रपति द्वारा CJI के परामर्श से चुना जाना है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

The Punjab government is formulating a policy for the mandatory replacement of 20% coal with paddy straw-based pellets. With reference to it, consider the following statements:

1. The paddy stubble fuel is environmentally friendly as it does not contain a high amount of Sulphur like coal.
2. It will be quite expensive as compared to coal.

Select the correct answer using the codes given below:

पंजाब सरकार 20% कोयले को धान की पराली आधारित गोलियों (paddy straw-based pellets) से अनिवार्य रूप से बदलने के लिए एक नीति तैयार कर रही है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. धान की पराली ईंधन पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इसमें कोयले की तरह सल्फर की उच्च मात्रा नहीं होती है।
2. यह कोयले की तुलना में काफी महंगा होगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter