Current Quiz 20-04-2023

Afeias
20 Apr 2023
1

India’s research station ‘Maitri’ is situated in:

भारत का अनुसंधान स्टेशन 'मैत्री' कहाँ स्थित है?

2

Recently, the Sea Surface Temperatures reached highest levels in recorded history in April. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Ocean temperatures are rising up mainly due to a rise in global average temperatures.
2. Whenever there is an El Nino developing in the Pacific, that changes the winds and atmospheric circulation over the Indian Ocean, heating it up.
3. The global ocean has warmed continuously since 1970 and has taken up more than 90% of the excess heat in the climate system.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, अप्रैल में दर्ज इतिहास में समुद्री सतह का तापमान उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. मुख्य रूप से वैश्विक औसत तापमान में वृद्धि के कारण समुद्र का तापमान बढ़ रहा है।
2. जब भी प्रशांत क्षेत्र में एल नीनो विकसित होता है, तो वह हिंद महासागर के ऊपर हवाओं और वायुमंडलीय परिसंचरण को बदलता है, और इसे गर्म करता है।
3. वैश्विक महासागर 1970 के बाद से लगातार गर्म हो गया है और इसने जलवायु प्रणाली में 90% से अधिक अतिरिक्त ऊष्मा को अवशोषित किया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to PM MITRA (Pradhan Mantri Mega Integrated Textile Region and Apparel) Parks, which of the following statements are correct?

1. PM MITRA parks are inspired by the 5F vision of Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign.
2. The Ministry of Textiles will provide financial support in the form of Development Capital Support upto Rs. 500 crore per park.
3. State governments have no role in execution of PM MITRA scheme.

Select the correct answer using the codes given below:

पीएम मित्रा (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्कों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. पीएम मित्रा पार्क फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के 5F विजन से प्रेरित हैं।
2. कपड़ा मंत्रालय प्रति पार्क 500 करोड़ रुपये तक की विकास पूंजी सहायता के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
3. पीएम मित्रा योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकारों की कोई भूमिका नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Mission 50K-EV4ECO, consider the following statements:

1. It has been launched as a pilot scheme by the Small Industries Development Bank of India (SIDBI).
2. It has both direct lending and indirect lending component.

Which of the statements given above is/are correct?

मिशन 50K-EV4ECO के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा एक पायलट योजना के रूप में शुरू किया गया है।
2. इसमें प्रत्यक्ष ऋण और अप्रत्यक्ष ऋण दोनों घटक हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा /से सही है/हैं?

5

With reference to the Animal Birth Control Rules, 2023, which of the following statements are correct?

1. These rules have been notified under the Prevention of Cruelty to Animal Act, 1960.
2. As per the rules, animal birth control programme should be run by the Animal Welfare Board of India.
3. Under the rules, animal birth control programmes for immunization of stray dogs are to be carried by the respective local bodies.

Select the correct answer using the codes given below:

पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. इन नियमों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत अधिसूचित किया गया है।
2. नियमों के अनुसार, पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा चलाया जाना चाहिए।
3. नियमों के तहत, आवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए एक पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम संबंधित स्थानीय निकायों द्वारा कार्यान्वयित किया जाना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter