Current Quiz 19-09-2022

Afeias
19 Sep 2022
1

Recently, Shanghai Cooperation Organization (SCO) summit 2022 was held in Samarkand, Uzbekistan. With reference to SCO, consider the following statements:

1. SCO charter entered into force in 2003.
2. It is a nine-member economic and security bloc and has emerged as one of the largest transregional international organizations.
3. English is one of the official languages of the SCO.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2022 समरकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था। SCO के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. SCO चार्टर 2003 में लागू हुआ था।
2. यह नौ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा ब्लॉक है और सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है।
3. अंग्रेजी SCO की आधिकारिक भाषाओं में से एक है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Green Fins’ initiative, recently in news, is associated with:

हाल ही में चर्चित 'ग्रीन फिन्स' पहल किस से संबंधित है?

3

With reference to Asiatic Caracal, which of the following statements is/are correct?

1. The caracal is currently included in Schedule I of the Wild Life (Protection) Act, 1972.
2. It has been categorized under Least Concern category by the Conservation Assessment and Management Plan and International Union for Conservation of Nature Red list assessment in India.
3. In India, the most significant potential habitat for caracals is in Rajasthan.

Select the correct answer using the codes given below:

एशियाई कराकल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. कराकल वर्तमान में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 में शामिल है।
2. इसे भारत में संरक्षण आकलन और प्रबंधन योजना और इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर रेड लिस्ट असेसमेंट द्वारा खतरे से बाहर (Least Concern) श्रेणी के तहत वर्गीकृत किया गया है।
3. भारत में, कराकल के लिए सबसे महत्वपूर्ण संभावित निवास स्थान राजस्थान में है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, Centre for Science and Environment (CSE) released a roadmap for legacy waste management. With reference to Legacy Waste, which of the following statements are correct?

1. Legacy wastes are the wastes that have been collected and kept for years at some barren land.
2. Biomining method can be used for the effective disposal of legacy wastes.
3. Legacy waste contributes to generation of greenhouse gases and pose risk of uncontrollable fire.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने लिगेसी वेस्ट प्रबंधन के लिए रोडमैप जारी किया है। लिगेसी वेस्ट (Legacy Waste) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. लिगेसी वेस्ट वे अपशिष्ट हैं जिन्हें किसी बंजर भूमि पर वर्षों से एकत्र करके रखा गया है।
2. बायोमाइनिंग (जैव खनन) विधि का उपयोग लिगेसी वेस्ट के प्रभावी निपटान के लिए किया जा सकता है।
3. लिगेसी वेस्ट ग्रीनहाउस गैसों के उत्पादन में योगदान देता है और बेकाबू आग का खतरा पैदा करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, Ministry of Textiles cleared 23 strategic research projects under the flagship programme National Technical Textiles Mission (NTTM). With reference to Technical Textiles, which of the following statements is/are correct?

1. Technical textiles can only be manufactured using man-made fibres.
2. Technical textiles exhibit enhanced functional properties such as improved thermal resistance.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में वस्त्र मंत्रालय ने प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) के तहत 23 रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी दी है। तकनीकी वस्त्रों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. तकनीकी वस्त्रों का निर्माण केवल मानव निर्मित फाइबर का उपयोग करके ही किया जा सकता है।
2. तकनीकी वस्त्र बेहतर थर्मल प्रतिरोध जैसे बढ़े हुए कार्यात्मक गुणों का प्रदर्शन करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter