Current Quiz 19-04-2023

Afeias
19 Apr 2023
1

Indus Water Treaty was concluded between India and Pakistan in 1960 with the help of:

भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि 1960 में किसकी मदद से संपन्न हुई थी?

2

Recently, the Indian Meteorological Department (IMD) warned about the prevailing heatwave conditions. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Heat wave is a condition of air temperature which becomes fatal to human body when exposed.
2. The peak month of the heat wave over India is May.
3. Heat wave occurs only in the coastal areas of India.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौजूदा हीटवेव की स्थिति के बारे में चेतावनी दी। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. हीट वेव वायु के तापमान की एक स्थिति है जो संपर्क में आने पर मानव शरीर के लिए घातक हो जाती है।
2. भारत में हीटवेव की चरम सीमा का महीना मई होता है।
3. हीट वेव केवल भारत के तटीय क्षेत्रों में होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, a World Trade Organization (WTO) panel ruled against India in IT Tariffs dispute with the European Union (EU), Japan and Taiwan. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. The EU is India's third largest trading partner.
2. The WTO Dispute Settlement Body has the sole authority to establish panels of experts to consider the case, and to accept or reject the panels’ findings.
3. The WTO Dispute Settlement Body has the power to authorize retaliation when a country does not comply with a ruling.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्व व्यापार संगठन (WTO) के एक पैनल ने यूरोपीय संघ (EU), जापान और ताइवान के साथ आईटी टैरिफ विवाद में भारत के खिलाफ फैसला सुनाया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यूरोपीय संघ भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।
2. WTO विवाद निपटान निकाय के पास मामले पर विचार करने के लिए विशेषज्ञों के पैनल स्थापित करने और पैनलों के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार करने का एकमात्र अधिकार है।
3. किसी देश द्वारा इसके फैसले का पालन न करने की स्थिति में WTO विवाद निपटान निकाय के पास प्रतिशोध को अधिकृत करने की शक्ति है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Chhattisgarh is seeking the inclusion of bills allowing for higher quota in jobs in the Ninth Schedule of the Constitution. With reference to it, consider the following statements:

1. The Ninth Schedule includes a list of Central and State laws which cannot be challenged in courts on any ground.
2. The Ninth Schedule was added to the Constitution by the First Constitutional Amendment Act.

Which of the statements given above are correct?

छत्तीसगढ़ नौकरियों में उच्च आरक्षण की अनुमति देने वाले विधेयकों को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहा है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नौवीं अनुसूची में केंद्रीय और राज्य कानूनों की एक सूची शामिल है जिसे किसी भी आधार पर अदालतों में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
2. नौवीं अनुसूची को पहले संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में जोड़ा गया था।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

G7 countries committed to which of the following decisions during their recently concluded G7 Climate and Environment Ministers’ meeting?

1. Decarbonise their power grid by 2035
2. Reduce Greenhouse Gas emissions by around 60% by 2035
3. Increasing solar PV to more than 1 TW (Terawatt) by 2030

Select the correct answer using the codes given below:

G7 देशों ने हाल ही में संपन्न G7 जलवायु और पर्यावरण मंत्रियों की बैठक के दौरान निम्नलिखित में से किन निर्णयों के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध किया?

1. 2035 तक अपने पावर ग्रिड को विकार्बनीकरण करना
2. 2035 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को लगभग 60% तक कम करना
3. 2030 तक सौर पीवी को 1 TW (Terawatt) से अधिक तक बढ़ाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter