Current Quiz 18-11-2022

Afeias
18 Nov 2022
1

Recently, the new National List of Essential Medicines (NLEM), released by the Union Health Ministry in September, has now been brought under the Drug Prices Control Order (DPCO). With reference to it, consider the following statements:

1. The ceiling price of drugs is determined by calculating the average price to retailers of all generics and branded generics with market share of more than 1% and then adding a small retailer margin to it.
2. The Drug Price Control Orders are issued by Ministry of Chemicals and Fertilisers.
3. Price controls are applicable to Scheduled drugs that is, those medicines which are listed out in the Schedule I of Drug Price Control Order (DPCO).

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सितंबर में जारी आवश्यक दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची (NLEM) को अब औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश (DPCO) के तहत लाया गया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. दवाओं की अधिकतम कीमत 1% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी वाले सभी जेनेरिक और ब्रांडेड जेनेरिक के खुदरा विक्रेताओं के लिए औसत मूल्य की गणना करके एवं और फिर इसमें एक खुदरा विक्रेता के लिए कुछ अतिरिक्त राशि जोड़कर निर्धारित की जाती है।
2. औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं।
3. मूल्य नियंत्रण अनुसूचित औषधियों पर लागू होते हैं अर्थात वे औषधियां जो औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश (DPCO) की अनुसूची-I में सूचीबद्ध हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Consider the following:

1. This ethnic group is often described as the world’s largest stateless ethnic group.
2. It is a major ethnic group who live in a geo-cultural region that extends from Turkey in the West to Iran in the East and from Iraq in the South to Armenia in the North.
3. Kurmanji and Sorani are main dialects of this ethnic group.
4. People from this ethnic group have formed PKK which waged an armed movement mainly against Turkey for setting up an independent nation.

The above given statements refer to which of the following ethnic groups?

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. इस जातीय समूह को अक्सर दुनिया के सबसे बड़े राज्यहीन जातीय समूह के रूप में वर्णित किया जाता है।
2. यह एक प्रमुख जातीय समूह है जो एक ऐसे भू-सांस्कृतिक क्षेत्र में रहता है जिसका फैलाव पश्चिम में तुर्की से पूर्व में ईरान तक और दक्षिण में इराक से उत्तर में आर्मेनिया तक है।
3. कुरमनजी और सोरानी इस जातीय समूह की मुख्य बोलियाँ हैं।
4. इस जातीय समूह के लोगों ने PKK का गठन किया है जिसने एक स्वतंत्र राष्ट्र की स्थापना के लिए मुख्य रूप से तुर्की के खिलाफ एक सशस्त्र आंदोलन छेड़ा है।

उपरोक्त कथन निम्नलिखित जातीय समूहों में से किसको संदर्भित करते हैं?

3

The Government of India is organizing Kashi Tamil Sangamam as a part of ‘Azadi ka Amrit Mahotsav.’ With reference to this Sangamam, which of the following statements is/are correct?

1. Saint Kumaragurupara from Tamil Nadu has written ‘Kashi Kalambakam’.
2. Kashi is one of the oldest living cities of the world.
3. Tamil Nadu is the cradle of knowledge in Tamil language, which is the most ancient in the world.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' के एक भाग के रूप में काशी तमिल संगमम का आयोजन कर रही है। इस संगमम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. तमिलनाडु के संत कुमारगुरुपरा ने 'काशी कलमबकम' लिखा है।
2. काशी दुनिया के सबसे पुराने जीवित शहरों में से एक है।
3. तमिलनाडु तमिल भाषा में ज्ञान का उद्गम स्थल है, जो दुनिया में सबसे प्राचीन भाषा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

The recently launched Artemis 1 mission of NASA is:

नासा का हाल ही में लॉन्च किया गया आर्टेमिस 1 मिशन किससे संबंधित है?

5

Which of the following countries are part of the BASIC grouping of countries?

1. India
2. China
3. Argentina
4. South Africa
5. Brazil

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन से देश BASIC देशों के समूह का हिस्सा हैं?

1. भारत
2. चीन
3. अर्जेंटीना
4. दक्षिण अफ़्रीका
5. ब्राज़ील

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter