Current Quiz 18-09-2023

Afeias
18 Sep 2023
1

Kalaignar Magalir Urimai Thogai scheme, providing basic income to women, has been launched by which of the following states?

महिलाओं को बुनियादी आय प्रदान करने वाली कलैगनार मगलीर उरीमाई थोगई योजना निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?

2

With reference to the RBI’s Composite Financial Inclusion (FI) Index, which of the following statements is/are correct?

1. It captures the extent of financial inclusion across the country.
2. FI Index comprises broad parameters of access, usage and quality.
3. The quality aspect of financial inclusion is reflected by financial literacy, consumer protection and deficiencies in services.

Select the correct answer using the codes given below:

आरबीआई के समग्र वित्तीय समावेशन (FI) सूचकांक के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह देश भर में वित्तीय समावेशन की पहुँच को दर्शाता है।
2. FI सूचकांक में पहुंच, उपयोग और गुणवत्ता के व्यापक पैरामीटर शामिल हैं।
3. वित्तीय समावेशन का गुणवत्ता पहलू वित्तीय साक्षरता, उपभोक्ता संरक्षण और सेवाओं में कमियों से परिलक्षित होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, the Ministry of Finance has notified the constitution of Goods and Services Tax Appellate Tribunal (GSTAT). With reference to GSTAT, which of the following statements is/are correct?

1. GSTAT is a constitutional body under Article 279A of the Constitution.
2. GSTAT is the forum of second appeal in GST laws and the first common forum of dispute resolution between Centre and States.
3. Being a common forum, GSTAT will ensure that there is uniformity in redressal of disputes arising under GST.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, वित्त मंत्रालय ने वस्तु और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) के गठन को अधिसूचित किया है। GSTAT के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. GSTAT संविधान के अनुच्छेद 279क के तहत एक संवैधानिक निकाय है।
2. GSTAT GST कानूनों में दूसरी अपील का मंच है और केंद्र और राज्यों के बीच विवाद समाधान का प्रथम साझा मंच है।
3. एक साझा मंच होने के नाते GSTAT यह सुनिश्चित करेगा कि GST के तहत उत्पन्न होने वाले विवादों के निवारण में एकरूपता हो।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Which of the following are the elements of the Delhi Framework on Farmers’ Rights adopted in the First Global Symposium on Farmers’ Rights?

1. Strengthen the Benefit Sharing Fund for supporting farmers and farmers’ seed systems.
2. Systematically document traditional knowledge associated with Plant Genetic Resources for Food and Agriculture.
3. Establish an institutional mechanism that is responsible for creation of awareness about the Farmers’ Rights.

Select the correct answer using the codes given below:

किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी में अपनाए गए किसानों के अधिकारों पर दिल्ली फ्रेमवर्क में निम्नलिखित में से कौन से तत्व हैं?

1. किसानों और किसानों की बीज प्रणालियों का समर्थन करने के लिए लाभ साझाकरण कोष को मजबूत करना।
2. खाद्य और कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों से जुड़े पारंपरिक ज्ञान को व्यवस्थित रूप से एकत्रित करना।
3. एक संस्थागत तंत्र की स्थापना करना जो किसानों के अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जिम्मेदार हो।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the National Judicial Data Grid, which of the following statements is/are correct?

1. It is a database of orders and judgements of district courts, subordinate courts and high courts.
2. It has been created as an online platform under the eCourts Project.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह जिला न्यायालयों, अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों और निर्णयों का एक डेटाबेस है।
2. इसे ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के रूप में बनाया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter