Current Quiz 18-08-2023

Afeias
18 Aug 2023
1

Recently, Union Cabinet approved expansion of Digital India Programme. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Digital India program was launched in 2016 and is being coordinated by the Ministry of Electronic and Information Technology.
2. Its vision is centered on digital infrastructure and digital empowerment of citizens.
3. Under it, Bhashini has been rolled out which is a multi-language translation tool.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम 2016 में शुरू किया गया था और इसे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समन्वित किया जा रहा है।
2. इसका अभिगम डिजिटल अवसंरचना और नागरिकों के डिजिटल सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
3. इसके तहत, भाषिणी को रोल आउट किया गया है जो एक बहु-भाषीय अनुवाद उपकरण है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Minamata Convention, adopted in 2013, is mainly associated with:

2013 में अपनाया गया मिनामाता कन्वेंशन मुख्य रूप से किससे संबंधित है?

3

Which of the following states/union territories are participants in Cauvery water sharing dispute?

1. Karnataka
2. Tamil Nadu
3. Kerala
4. Andhra Pradesh

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कावेरी जल बंटवारा विवाद में भागीदार हैं?

1. कर्नाटक
2. तमिलनाडु
3. केरल
4. आंध्र प्रदेश

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the PM Vishwakarma scheme, which of the following statements is/are correct?

1. It aims to strengthen the traditional skills of artisans and craftsperson.
2. It will be operational for five years and will cover eighteen traditional trades.
3. Under it, there will be two types of skilling programmes.

Select the correct answer using the codes given below:

पीएम विश्वकर्मा योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को मजबूत करना है।
2. यह पांच साल तक कार्यरत रहेगी और अठारह पारंपरिक ट्रेडों को कवर करेगी।
3. इसके तहत दो तरह के कौशल कार्यक्रम होंगे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Centralized Public Grievance Redress and Monitoring System (CPGRAMS), consider the following statements:

1. CPGRAMS is an online platform available to citizens for lodging their grievances to public authorities.
2. It is developed by the National Informatics Centre.

Which of the statements given above is/are correct?

केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. CPGRAMS एक ऑनलाइन मंच है जो नागरिकों को सार्वजनिक प्राधिकरणों में अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए उपलब्ध है।
2. यह राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter