Current Quiz 18-04-2023

Afeias
18 Apr 2023
1

NASA’s Lucy mission has been sent to study:

नासा के लुसी मिशन को किसके अध्ययन के लिए भेजा गया है?

2

With reference to the lithium, which of the following statements are correct?

1. Largest deposits of lithium in India have been found in Jammu and Kashmir.
2. Lithium is generally produced from two main different deposit types: brines and hard-rock.
3. India currently is the largest exporter of lithium resources.

Select the correct answer using the codes given below:

लिथियम के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. भारत में लिथियम का सबसे बड़ा भंडार जम्मू-कश्मीर में पाया गया है।
2. लिथियम आमतौर पर दो मुख्य अलग-अलग जमा प्रकारों से उत्पादित होता है: ब्राइन और हार्ड-रॉक।
3. भारत वर्तमान में लिथियम संसाधनों का सबसे बड़ा निर्यातक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) has issued guidelines for the assessment of child suspects in heinous offenses to determine whether a child should be treated as a minor or not in criminal cases which come under the heinous offences category of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. The Juvenile Justice Board (JJB) will be responsible for conducting a preliminary assessment of the child suspect.
2. Heinous offences include those for which the minimum punishment under the Indian Penal Code or any other law is imprisonment for two years or more.
3. The child suspects will be provided with legal aid and support from child welfare agencies.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने जघन्य अपराधों में बाल संदिग्धों के आकलन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की जघन्य अपराध श्रेणी के तहत आने वाले आपराधिक मामलों में बच्चे को नाबालिग माना जाना चाहिए या नहीं। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. किशोर न्याय बोर्ड (JJB) संदिग्ध बच्चे का प्रारंभिक मूल्यांकन करने के लिए जिम्मेदार होगा।
2. जघन्य अपराधों में वे अपराध शामिल हैं जिनके लिए भारतीय दंड संहिता या किसी अन्य कानून के तहत न्यूनतम सजा दो साल या उससे अधिक की कैद है।
3. बाल संदिग्धों को बाल कल्याण एजेंसियों से कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the One Week One Lab campaign, consider the following statements:

1. It aims at showcasing the technological breakthroughs and innovations in CSIR (Council of Scientific & Industrial Research) laboratories/institutes across the country.
2. The President of CSIR society is the Prime Minister of India.

Which of the statements given above are correct?

वन वीक वन लैब अभियान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसका उद्देश्य देश भर में CSIR (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) प्रयोगशालाओं / संस्थानों में तकनीकी सफलताओं और नवाचारों को प्रदर्शित करना है।
2. CSIR सोसाइटी के अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

India aims at acquiring 250 more Pralay missiles. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. The Pralay ballistic missile has a range of 150 km to 500 km.
2. It has been developed by the Defense Research and Development Organization (DRDO).
3. It has the capacity to alter its course after flying a specific distance in midair.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत का लक्ष्य 250 और प्रलय मिसाइलें हासिल करना है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक है।
2. इस रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है।
3. यह बीच हवा में एक विशिष्ट दूरी तक उड़ान भरने के बाद अपने रास्ते को बदलने की क्षमता रखती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter