Current Quiz 17-11-2022

Afeias
17 Nov 2022
1

Recently, the World’s population reached 8 billion. With reference to it, consider the following statements:

1. India is set to surpass China in 2023 as the world’s most populous country.
2. India’s fertility rate has hit 2.1 births per woman — replacement-level fertility — and is falling.
3. As of 2022, more than half the world’s population lives in Asia.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, दुनिया की आबादी 800 करोड़ तक पहुंच गई। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत 2023 में चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने वाला है।
2. भारत की प्रजनन दर प्रति महिला 2.1 जन्म – प्रतिस्थापन-स्तर की प्रजनन क्षमता – तक पहुंच गई है और इसमें गिरावट देखी जा रही है।
3. वर्तमान में, दुनिया की आधी से अधिक आबादी एशिया में रहती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

2

The LeadIT Summit was hosted on the sidelines of COP27 in Egypt. With reference to LeadIT, which of the following statements are correct?

1. The LeadIT initiative focuses on low carbon transition of the hard to abate industrial sector.
2. It was launched by the governments of Sweden and India at the UN Climate Action Summit in 2015.
3. LeadIT members subscribe to the notion that energy-intensive industry can and must progress on low-carbon pathways, aiming to achieve net-zero carbon emissions.

Select the correct answer using the codes given below:

लीडआईटी (LeadIT) शिखर सम्मेलन मिस्र में COP27 के मौके पर आयोजित किया गया था। लीडआईटी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. लीडआईटी पहल उन औद्योगिक क्षेत्र में जहाँ कम कार्बन की ओर संक्रमण कठिन है, अपना ध्यान केंद्रित करती है।
2. इसे स्वीडन और भारत की सरकारों ने 2015 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में शुरू किया था।
3. लीडआईटी सदस्य इस धारणा को मानते हैं कि ऊर्जा-गहन उद्योग कम कार्बन मार्गों पर प्रगति कर सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए, ताकि शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

AWARe Initiative has been launched recently for:

AWARe (अवेयर) पहल हाल ही में किसके लिए शुरू की गई है?

4

The latest Climate Change Performance Index (CCPI) by Germanwatch has put India eighth amongst a group of 59 countries and the European Union. The CCPI ranks countries based on which of the following categories?

1. Renewable Energy
2. Greenhouse Gas Emissions
3. Energy Use
4. Climate Policy

Select the correct answer using the codes given below:

जर्मनवॉच द्वारा नवीनतम जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) ने भारत को 59 देशों और यूरोपीय संघ के समूह में आठवें स्थान पर रखा है। CCPI निम्नलिखित श्रेणियों में से किस के आधार पर देशों को रैंक करता है?

1. नवीकरणीय ऊर्जा
2. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
3. ऊर्जा का उपयोग
4. जलवायु नीति

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to ‘In Our LiFEtime’ campaign, which of the following statements is/are correct?

1. National Museum of Natural History (NMNH), under the Ministry of Environment Forest and Climate Change, Government of India and United Nations Development Programme (UNDP), jointly launched the campaign.
2. The campaign aims to encourage youth between the ages of 18 to 23 years to become message bearers of sustainable lifestyles.

Select the correct answer using the codes given below:

'इन आवर लाइफटाइम (In Our LiFEtime)' अभियान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (NMNH) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया।
2. इस अभियान का उद्देश्य 18 से 23 वर्ष की आयु के युवाओं को सतत जीवन शैली के संदेश वाहक बनने के लिए प्रोत्साहित करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter