Current Quiz 17-05-2023

Afeias
17 May 2023
1

Which state of India became the first in the country to launch a state robotics framework?

भारत का कौन सा राज्य एक राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया?

2

With reference to the Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) scheme, consider the following statements:

1. It is an Asian Development Bank assisted central sector Scheme, supporting various COVID-19 resilience and recovery interventions of the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises.
2. It aims at improving access to market and credit and improving Centre-State linkages for MSMEs.
3. The funds would flow through RAMP against Disbursement Linked Indicators (DLIs).

Which of the statements given above is/are correct?

रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग MSME परफॉर्मेंस (रैंप) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह एक एशियाई विकास बैंक सहायता प्राप्त केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के विभिन्न कोविड-19 प्रतिरोधक्षमता और रिकवरी हस्तक्षेपों को समर्थित करती है।
2. इसका उद्देश्य MSME के लिए बाजार और ऋण तक पहुंच में सुधार करना और केंद्र-राज्य लिंकेज में सुधार करना है।
3. निधियों का प्रवाह संवितरण से जुड़े संकेतकों (DLIs) के एवज में रैंप के माध्यम से किया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

What can be the impact of poll freebies?

1. Strain to state government financial health
2. Effect on the fairness of the electoral process
3. Higher economic growth

Select the correct answer using the codes given below:

चुनावी फ्रीबीज का क्या असर हो सकता है?

1. राज्य सरकार की वित्तीय सेहत पर दबाव
2. चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रभाव
3. उच्च आर्थिक विकास

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Which of the following are the major components of the Deep Ocean Mission?

1. Development of Technologies for Deep Sea Mining
2. Technological innovations for exploration and conservation of deep-sea biodiversity
3. Development of Ocean Climate Change Advisory Services

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से डीप ओशन मिशन के प्रमुख घटक हैं?

1. गहरे समुद्र खनन के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास
2. गहरे समुद्र की जैव विविधता की खोज और संरक्षण के लिए तकनीकी नवाचार
3. महासागर जलवायु परिवर्तन सलाहकार सेवाओं का विकास

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, the Shanghai Cooperation Organization (SCO) members adopted India’s proposal for Digital Public Infrastructure (DPI). With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. India has developed foundational DPI through its India Stack.
2. DPI refers to a set of shared digital building blocks powered by interoperable open standards or specifications.
3. SCO focuses on regional security, economic and cultural cooperation.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्यों ने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI)) के लिए भारत के प्रस्ताव को अपनाया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत ने अपने इंडिया स्टैक के माध्यम से मूलभूत DPI विकसित किया है।
2. DPI इंटरऑपरेबल ओपन स्टैंडर्ड या विनिर्देशों द्वारा संचालित साझा डिजिटल बिल्डिंग ब्लॉकों के एक सेट को संदर्भित करता है।
3. SCO क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग पर केंद्रित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter