Current Quiz 16-11-2022

Afeias
16 Nov 2022
1

Which of the following statements is/are correct?

1. Satellites in India use the frequency in the C-band (3700-4200 MHz) for broadcasting.
2. The uses of recent 5G spectrum allocation has led to instances of disruptions in broadcasting signals.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. भारत में उपग्रह प्रसारण के लिए सी-बैंड (3700-4200 मेगाहर्ट्ज) में आवृत्ति का उपयोग करते हैं।
2. हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम आवंटन के उपयोग से प्रसारण संकेतों में व्यवधान के उदाहरण सामने आए हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Jagdamba and Bhavani Swords, recently in news, were wielded by:

हाल ही में खबरों में आई जगदम्बा और भवानी तलवारें किससे संबंधित हैं?

3

Recently, the Jharkhand Assembly cleared a bill to increase the reservation in the state to 77 percent and requested the Union Government to include the law in the Ninth Schedule of the Constitution of India. With reference to Ninth Schedule, consider the following statements:

1. The Ninth Schedule contains a list of central and state laws which cannot be challenged in courts.
2. The Ninth Schedule was included in the Constitution of India through the 42nd Constitutional Amendment Act 1976.
3. The laws included under the Ninth Schedule are completely protected from the judicial review.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, झारखंड विधानसभा ने राज्य में आरक्षण को 77 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी और केंद्र सरकार से कानून को भारत के संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध किया। नौवीं अनुसूची के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नौवीं अनुसूची में ऐसे केंद्रीय और राज्य कानूनों की एक सूची है जिन्हें न्यायालयों में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
2. नौवीं अनुसूची को 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 1976 के माध्यम से भारत के संविधान में शामिल किया गया था।
3. नौवीं अनुसूची के तहत शामिल कानून न्यायिक समीक्षा से पूरी तरह से बचे रहते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

With reference to climate actions under the Paris Agreement, which of the following statements are correct?

1. Nationally Determined Contributions (NDCs) are long term action plans listing pathways till 2050 that countries are mandated to submit under the agreement.
2. The long-term strategies of the countries have to reveal estimated low-carbon pathways that will lead to a country attaining the net-zero status.
3. The action plans under the Paris Agreement aim at keeping temperature rise within 1.5 degree or 2 degrees Celsius from pre-industrial times.

Select the correct answer using the codes given below:

पेरिस समझौते के तहत जलवायु कार्यवाही के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDCs) 2050 तक के मार्गों को सूचीबद्ध करने वाली दीर्घकालिक कार्य योजनाएं हैं जिन्हें देशों को समझौते के तहत प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
2. देशों की दीर्घकालिक रणनीतियों को अनुमानित कम कार्बन मार्गों को प्रकट करना होगा जो किसी देश को नेट-जीरो स्थिति प्राप्त करने की ओर ले जाएगा।
3. पेरिस समझौते के तहत कार्य योजनाओं का उद्देश्य पूर्व-औद्योगिक समय से तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री या 2 डिग्री सेल्सियस के भीतर रखना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Gram Nyayalayas, which of the following statements is/are correct?

1. An Act passed by Parliament in 2008 provided for the setting up of Gram Nyayalayas at the grassroots level for providing access to justice to citizens at the doorstep.
2. Gram Nyayalayas have been notified in every district of the country.
3. Gram Nyayalayas are guided by the principles of natural justice.

Select the correct answer using the codes given below:

ग्राम न्यायालयों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. 2008 में संसद द्वारा पारित एक अधिनियम ने नागरिकों को घर के दरवाजे पर न्याय तक पहुंच प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर ग्राम न्यायालयों की स्थापना का प्रावधान किया।
2. देश के हर जिले में ग्राम न्यायालय अधिसूचित किए गए हैं।
3. ग्राम न्यायालय प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter