Current Quiz 16-09-2022

Afeias
16 Sep 2022
1

With reference to National Programme on Advanced Chemistry Cell (ACC) Battery Storage (NPACC), consider the following statements:

1. ACCs are the new generation of advanced storage technologies that can store electric energy either as electrochemical or as chemical energy and convert it back to electric energy as and when required.
2. The plan is to set up 50 gigawatt hour (GWh) manufacturing capacity for ACC batteries
3. The application of ACC battery storage is limited only to electric vehicles.

Which of the statements given above are correct?

उन्नत रसायन सेल (ACC) बैटरी भंडारण (National Programme on Advanced Chemistry Cell Battery Storage (NPACC)) पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ACC उन्नत भंडारण प्रौद्योगिकियों की नई पीढ़ी है जो विद्युत ऊर्जा को विद्युत रासायनिक या रासायनिक ऊर्जा के रूप में संग्रहीत कर सकती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकती है।
2. ACC बैटरियों के लिए 50 गीगावाट घंटा (GWh) विनिर्माण क्षमता स्थापित करने की योजना है।
3. ACC बैटरी भंडारण का अनुप्रयोग केवल इलेक्ट्रिक वाहनों तक सीमित है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

‘India Discrimination Report 2022’, has been published by:

'इंडिया डिस्क्रिमिनेशन रिपोर्ट 2022', किसके द्वारा प्रकाशित की गई है?

3

With reference to Global Environment Facility Small Grants Programme, which of the following statements is/are correct?

1. It provides financial and technical support to projects that conserve and restore the environment.
2. The programme was launched in 1992 for supporting civil society led initiatives.
3. It funds grants up to $50,000.

Select the correct answer using the codes given below:

वैश्विक पर्यावरण सुविधा लघु अनुदान कार्यक्रम (Global Environment Facility Small Grants Programme) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. यह पर्यावरण के संरक्षण और पुनर्स्थापना वाली परियोजनाओं को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करता है।
2. यह कार्यक्रम 1992 में सिविल सोसाइटी के नेतृत्व वाली पहलों का समर्थन करने के लिए शुरू किया गया था।
3. यह $50,000 तक अनुदान देता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Sea cucumbers were the most frequently trafficked marine species in India between 2015 and 2021. Which of the following statements are correct regarding Sea Cucumbers?

1. All sea cucumbers are ocean dwellers and they live on or near the ocean floor.
2. Most species of sea cucumbers are considered endangered species.
3. Sea cucumbers feed on tiny particles like algae, minute aquatic animals, or waste materials.

Select the correct answer using the codes given below:

समुद्री खीरे (sea cucumbers) 2015 और 2021 के बीच भारत में सबसे अधिक तस्करी की जाने वाली समुद्री प्रजाति थी। समुद्री खीरे के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. सभी समुद्री खीरे महासागर में समुद्र तल पर या समुद्र ताल के निकट रहते हैं।
2. समुद्री खीरे की अधिकतम प्रजातियों को लुप्तप्राय प्रजाति माना जाता है।
3. समुद्री खीरे भोजन के लिए शैवाल, सूक्ष्म जलीय जानवरों या अपशिष्ट पदार्थों जैसे छोटे कणों पर आश्रित रहते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, Manasbal Lake has been restored for NCC Naval Wing training camp. It is situated in:

हाल ही में मानसबल झील को NCC नेवल विंग प्रशिक्षण शिविर के लिए बहाल किया गया है। यह कहाँ स्थित है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter