Current Quiz 16-08-2023

Afeias
16 Aug 2023
1

With reference to the National Medical Commission Registered Medical Practitioner (Professional Conduct) Regulations 2023, which of the following statements is/are correct?

1. It bars doctors from endorsing any drug brand or advertise them.
2. Efforts shall be made to computerize patient's medical records for quick retrieval and security.
3. Registered Medical Practitioners are free to choose whom they will serve except in case of a life-threatening emergency.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (व्यावसायिक आचरण) विनियम 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह डॉक्टरों को किसी भी दवा ब्रांड का समर्थन करने या उनका विज्ञापन करने से रोकता है।
2. त्वरित पुनर्प्राप्ति और सुरक्षा के लिए रोगी के मेडिकल रिकॉर्ड को कम्प्यूटरीकृत करने के प्रयास किए जाएंगे।
3. जीवन को खतरे में डालने वाली आपात स्थिति के मामले को छोड़कर पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे किसको अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Who among the following propounded the concept of Integral Yoga?

निम्नलिखित में से किसने एकात्म योग (इंटीग्रल योग) की अवधारणा प्रतिपादित की?

3

Recently, Prime Minister announced that Government is working to increase number of Janaushadhi Kendras from 10,000 to 25,000. In this context, which of the following statements are correct?

1. Pradhan Mantri Bharatiya Janaushadhi Kendras are being established under the Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana.
2. The aim of such Kendras is to provide quality medicines at affordable prices.
3. Pharmaceutical and Medical Devices Bureau of India is implementing the scheme for establishing Janaushadhi Kendras.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, प्रधान मंत्री ने घोषणा की कि सरकार जनऔषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए काम कर रही है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
2. ऐसे केंद्रों का उद्देश्य सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रदान करना है।
3. भारतीय औषधि एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो जनऔषधि केन्द्रों की स्थापना के लिए कार्यरत योजना का कार्यान्वयन कर रहा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Pradhan Mantri Uchchatar Shiksha Abhiyan (PM-USHA), consider the following statements:

1. All the states have signed a Memorandum of Understanding with the central government to implement PM-USHA.
2. Entire expense under PM-USHA will be borne by the central government.
3. It aims at improving the quality of higher education in state universities.

Which of the statements given above is/are correct?

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सभी राज्यों ने PM-USHA को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. PM-USHA के तहत पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
3. इसका उद्देश्य राज्य विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

5

With reference to the superconductors, consider the following statements:

1. All known superconductors only superconduct under extreme conditions.
2. Superconductivity is the property of certain materials to conduct electricity without energy loss when they are cooled below a critical temperature.

Which of the statements given above is/are correct?

अतिचालकों (सुपरकंडक्टर्स) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सभी ज्ञात अतिचालक केवल चरम परिस्थितियों में अतिचालकता प्रदर्शित करते हैं।
2. अतिचालकता कुछ पदार्थों को एक क्रांतिक तापमान से नीचे ठंडा किये जाने पर उनके द्वारा ऊर्जा हानि के बिना विद्युत् का संचालन करने की क्षमता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter