Current Quiz 16-03-2023

Afeias
16 Mar 2023
1

With reference to the Very Short-Range Air Defence System (VSHORADS), which of the following statements is/are correct?

1. It is a Man Portable Air Defence System (MANPADS) designed indigenously by DRDO.
2. VSHORADS are lightweight and portable surface to air missiles.

Select the correct answer using the codes given below:

वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) है जिसे DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है।
2. VSHORADS हल्के और पोर्टेबल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Consider the following statements:

1. Election Commission of India has no jurisdiction to ban caste based rallies of political parties organized during non-election period.
2. The Model Code of Conduct has set of rules to prohibit seeking votes on the basis of caste.
3. Election Commission of India has the power to deregister political parties.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत निर्वाचन आयोग के पास गैर-चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित जाति आधारित रैलियों पर प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।
2. आदर्श आचार संहिता में जाति के आधार पर वोट मांगने पर रोक लगाने के लिए नियम तय किए गए हैं।
3. भारत निर्वाचन आयोग के पास राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने की शक्ति है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Which of the following sectors have been covered under the central government’s Right to Repair (RTR)?

1. Electronic devices
2. Automobiles
3. Consumer durables

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से क्षेत्रों को केंद्र सरकार के मरम्मत के अधिकार (RTR) के तहत कवर किया गया है?

1. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
2. ऑटोमोबाइल
3. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Bold Kurukshetra is a military exercise of India with which of the following countries?

बोल्ड कुरुक्षेत्र निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत का एक सैन्य अभ्यास है?

5

With reference to the Black Sea Grain Initiative, which of the following statements is/are correct?

1. The initiative was brokered by United Nations and Turkiye between Russia and Ukraine.
2. It provides a safe maritime humanitarian corridor for food grain exports from Ukraine.

Select the correct answer using the codes given below:

काला सागर अनाज पहल (ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. संयुक्त राष्ट्र और तुर्की के सहयोग से रूस और यूक्रेन के बीच अपनाई गई पहल है।
2. यह यूक्रेन से खाद्यान्न निर्यात के लिए एक सुरक्षित समुद्री मानवीय गलियारा प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter