Current Quiz 15-02-2023

Afeias
15 Feb 2023
1

Recently, draft Geo-Heritage Sites and Geo-Relics (Preservation and Maintenance) Bill was published. In this context, consider the following statements:

1. Geo-relics are any relic or material of geological significance such as sediments or fossils.
2. Geological Survey of India (GSI) has declared 32 geo-heritage sites.
3. Fossil Parks can also be categorized as geo-heritage sites.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में भू-धरोहर स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक का मसौदा प्रकाशित किया गया था। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भू-अवशेष भूगर्भीय महत्व का कोई अवशेष या सामग्री जैसे तलछट या जीवाश्म होते हैं।
2. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने 32 भू-विरासत स्थलों की घोषणा की है।
3. जीवाश्म पार्कों को भी भू-विरासत स्थलों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

2

Directorate of Revenue Intelligence (DRI) comes under which of the following ministries?

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

3

Recently, the Supreme Court dismissed challenge to delimitation in Jammu and Kashmir. With reference to the delimitation, which of the following statements is/are correct?

1. Delimitation is the process of fixing boundaries of territorial constituencies in a country or a state with a legislative body.
2. Article 82 empowers the State Legislatures to enact a delimitation act after every census establishing a Delimitation Commission.
3. The aim of delimitation is to provide equal representation for equal population segments and fair division of geographical areas.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। परिसीमन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. परिसीमन देश या एक विधायी निकाय वाले राज्य में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं को तय करने की प्रक्रिया है।
2. अनुच्छेद 82 राज्य विधानसभाओं को प्रत्येक जनगणना के बाद परिसीमन आयोग की स्थापना करने वाले परिसीमन अधिनियम को लागू करने का अधिकार देता है।
3. परिसीमन का उद्देश्य समान जनसंख्या खंडों के लिए समान प्रतिनिधित्व और भौगोलिक क्षेत्रों के निष्पक्ष विभाजन को प्रदान करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Trading in cotton futures contract has commenced. With reference to it, consider the following statements:

1. A futures contract is a legal agreement to buy or sell a particular commodity asset at a predetermined price at a specified time in future.
2. Stock exchanges has no role to play in futures contract as these cannot be traded on stock exchanges.

Which of the statements given above is/are correct?

कपास वायदा अनुबंध में कारोबार शुरू हो गया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. वायदा अनुबंध भविष्य में एक निर्दिष्ट समय पर पूर्व निर्धारित मूल्य पर किसी विशेष वस्तु संपत्ति को खरीदने या बेचने के लिए एक कानूनी समझौता है।
2. वायदा अनुबंध में स्टॉक एक्सचेंजों की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि इनका स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार नहीं किया जा सकता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

Which of the following are major defence export items from India?

1. Coastal surveillance systems
2. Offshore patrol vessels
3. Advanced Light Helicopters

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन सी भारत से प्रमुख रक्षा निर्यात वस्तुएं हैं?

1. तटीय निगरानी प्रणाली
2. अपतटीय गश्ती जहाज
3. उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter