Current Quiz 13-11-2023

Afeias
13 Nov 2023
1

With reference to the SOFIA (Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy), which of the following statements is/are correct?

1. Through it, scientists have detected atomic oxygen in the atmosphere of Venus.
2. SOFIA is the world’s largest airborne astronomical observatory.
3. It is a joint program of NASA and ISRO.

Select the correct answer using the codes given below:

सोफिया (अवरक्त खगोल विज्ञान के लिए समतापमंडल वेधशाला) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसके जरिए वैज्ञानिकों ने शुक्र के वातावरण में परमाणविक ऑक्सीजन का पता लगाया है।
2. सोफिया दुनिया की सबसे बड़ी हवाई खगोलीय वेधशाला है।
3. यह नासा और इसरो का संयुक्त कार्यक्रम है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, FAST discovered five new pulsars. It is located in:

हाल ही में, FAST ने पांच नए पल्सर की खोज की। यह कहाँ स्थित हैं?

3

With reference to the Rights of Persons with Disabilities Act 2016, consider the following statements:

1. All airlines operating in India are responsible for implementing the act.
2. Any government office operating from buildings that are not accessible to Divyangjan need to relocate their services to the ground floor or accessible location within same facility.
3. The act provides for Chief Commissioner for Persons with Disabilities.

Which of the statements given above is/are correct?

दिव्यांगजन व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत में संचालित सभी एयरलाइनें इस अधिनियम को कार्यान्वित करने के लिए उत्तरदायी हैं।
2. ऐसे भवनों से संचालित होने वाले किसी भी सरकारी कार्यालय जो दिव्यांगजनों के लिए सुलभ नहीं हैं, उन्हें अपनी सेवाओं को उसी सुविधा के भीतर भूतल या सुलभ स्थान पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता है।
3. इस अधिनियम में दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए मुख्य आयुक्त का प्रावधान है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, the World Health Organization unveiled a framework for climate resilient and low carbon health systems. Which of the following are the components of climate resilient and low carbon health systemss?

1. Climate-smart health workforce
2. Sustainable climate and health financing
3. Management of environmental determinants of health
4. Health and climate research

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जलवायु प्रतिरोधक्षमता और कम कार्बन स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए एक रूपरेखा का अनावरण किया। निम्नलिखित में कौन से जलवायु प्रतिरोधक्षमता और कम कार्बन स्वास्थ्य प्रणालियों के घटक हैं?

1. जलवायु-स्मार्ट स्वास्थ्य कार्यबल
2. सतत जलवायु और स्वास्थ्य वित्तपोषण
3. स्वास्थ्य के पर्यावरणीय निर्धारकों का प्रबंधन
4. स्वास्थ्य और जलवायु अनुसंधान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to International Monetary Fund (IMF) Quota, consider the following statements:

1. Quotas are denominated in Special Drawing Rights.
2. Quotas are used to determine voting power in decisions of IMF.

Which of the statements given above is/are correct?

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) कोटा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कोटा विशेष आहरण अधिकारों में अंकित होते हैं।
2. कोटा का उपयोग IMF के निर्णयों में मतदान शक्ति निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter