Current Quiz 13-07-2023

Afeias
13 Jul 2023
1

Recently, researchers have claimed to have found Majorana Zero Modes. In this context, which of the following statements are correct?

1. Unique properties of Majorana Zero Modes could help build quantum computers that are computationally superior.
2. The quantum computer manipulates the information encoded in electrons by having the electrons interact with each other.
3. A semiconductor in a classical computer can have the values 0 and 1 at the same time but a qubit can have only one value at a time, 0 or 1.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में शोधकर्ताओं ने मेजराना जीरो मोड्स मिलने का दावा किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. मेजराना जीरो मोड के अद्वितीय गुण गणितीय रूप से बेहतर क्वांटम कंप्यूटर बनाने में मदद कर सकते हैं।
2. क्वांटम कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनों के बीच में संबंध स्थापित कर उनमें निहित जानकारी का प्रयोग करता है।
3. एक सामान्य कंप्यूटर में एक अर्धचालक का मान एक ही समय में 0 और 1 दोनों हो सकते हैं लेकिन एक क्यूबिट का एक समय में केवल एक मान, 0 या 1 हो सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Finance Ministry stated that India has now moved away from the twin-balance sheet problem. Twin balance sheet problem was associated with which of the following?

वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अब जुड़वां बैलेंस शीट की समस्या से निजात पा लिया है। जुड़वां बैलेंस शीट समस्या निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

3

Recent heavy rains have resulted in flooding from Beas River. With reference to Beas River, consider the following statements:

1. It rises in the Himalayas in Himachal Pradesh and merges in the Indus River.
2. Parbati and Sainj are its major tributaries.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है। ब्यास नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह हिमाचल प्रदेश में हिमालय से निकलती है और सिंधु नदी में विलीन होती है।
2. पार्बती और सैंज इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

With reference to the European Sky Shield Initiative (ESSI), consider the following statements:

1. All the NATO members are part of ESSI.
2. The initiative is a result of Russia’s attack on Ukraine.
3. ESSI allows European countries to buy air defence systems together and train together.

How many of the statements given above is/are correct?

यूरोपीय स्काई शील्ड इनिशिएटिव (ESSI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नाटो के सभी सदस्य ESSI का हिस्सा हैं।
2. यह पहल यूक्रेन पर रूस के हमले का परिणाम है।
3. ESSI यूरोपीय देशों को एक साथ वायु रक्षा प्रणाली खरीदने और एक साथ प्रशिक्षण करने की अनुमति देती है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

Recently, the Northern Bay of Bengal has been experiencing an intense marine heatwave. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Due to increased greenhouse gas emissions, extended periods of extreme warming in seas and oceans have increased in frequency.
2. Marine heatwaves can occur in summer or winter.
3. Higher water temperatures associated with marine heatwaves can cause extreme weather events and disrupt the water cycle.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, बंगाल की उत्तरी खाड़ी एक तीव्र समुद्री हीटवेव का सामना कर रही है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में वृद्धि के कारण, समुद्रों और महासागरों में अत्यधिक वार्मिंग की विस्तारित अवधि आवृत्ति में वृद्धि हुई है।
2. समुद्री हीटवेव गर्मियों या सर्दियों में हो सकती है।
3. समुद्री हीटवेव से जुड़े उच्च पानी का तापमान चरम मौसमी घटनाओं का कारण बन सकता है और जल चक्र को बाधित कर सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter