Current Quiz 13-02-2023

Afeias
13 Feb 2023
1

Recently held TARKASH exercise was conducted by India with which of the following countries?

हाल ही में आयोजित तर्कश (TARKASH) अभ्यास भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस देश के साथ आयोजित किया गया था?

2

With reference to Market Access Initiative (MAI), consider the following statements:

1. MAI is an export promotion scheme of Ministry of Commerce and Industry.
2. It provides assistance for enhancement of exports through accessing new markets or through increasing share in existing market.

Which of the statements given above is/are correct?

मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव (MAI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. MAI वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक निर्यात संवर्धन योजना है।
2. यह नए बाजारों तक पहुंचने या मौजूदा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के माध्यम से निर्यात में वृद्धि के लिए सहायता प्रदान करता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to Small Satellite Launch Vehicle (SSLV), consider the following statements:

1. SSLV is a three-stage launch vehicle, capable of launching small satellites to a 500 km orbit.
2. SSLV can only carry one satellite at a time.
3. It is a low-cost launch vehicle, which can be assembled both vertically and horizontally.

Which of the statements given above is/are correct?

लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. SSLV एक तीन चरणों वाला प्रक्षेपण यान है, जो छोटे उपग्रहों को 500 किलोमीटर की कक्षा में प्रक्षेपित करने में सक्षम है।
2. SSLV एक बार में केवल एक उपग्रह ले जा सकता है।
3. यह एक कम लागत वाला प्रक्षेपण यान है, जिसे लंबवत और क्षैतिज दोनों रूप से असेम्बल किया जा सकता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

4

With reference to Study Webs of Active learning for Young Aspiring Minds (SWAYAM), which of the following statements are correct?

1. SWAYAM is a repository of high quality massive open online courses (mooc) that are developed by academicians from top ranked institutions.
2. SWAYAM platform is integrated with the Academic Bank of Credits.
3. Courses delivered through SWAYAM are available free of cost to the learners, however learners wanting a SWAYAM certificate should register for the final proctored exams that come at a fee.

Select the correct answer using the codes given below:

स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. SWAYAM उच्च गुणवत्ता वाले मासिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेस (mooc) का भंडार है जो शीर्ष रैंक वाले संस्थानों के शिक्षाविदों द्वारा विकसित किए जाते हैं।
2. SWAYAM प्लेटफॉर्म अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स के साथ एकीकृत है।
3. SWAYAM के माध्यम से वितरित पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं, हालांकि SWAYAM प्रमाण पत्र चाहने वाले शिक्षार्थियों को शुल्क देकर अंतिम परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Inclusive Forum on Carbon Mitigation Approaches (IFCMA), which of the following statements is/are correct?

1. It is an initiative designed to help improve the global impact of emissions reduction efforts around the world through better data and information sharing, evidence-based mutual learning and inclusive multilateral dialogue.
2. Its first meeting took place in Paris in 2023 and India participated in this meet.
3. Presently, every country of the world has adopted net-zero carbon emissions targets.

Select the correct answer using the codes given below:

कार्बन न्यूनीकरण दृष्टिकोण पर समावेशी मंच (इंक्लूसिव फोरम ऑन कार्बन मिटीगेशन एप्रोचेस - IFCMA) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह बेहतर डेटा और सूचना साझाकरण, साक्ष्य-आधारित पारस्परिक लर्निंग और समावेशी बहुपक्षीय वार्ता के माध्यम से दुनिया भर में उत्सर्जन में कमी के प्रयासों के वैश्विक प्रभाव को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई एक पहल है।
2. इसकी पहली बैठक 2023 में पेरिस में हुई थी और भारत ने इस बैठक में हिस्सा लिया था।
3. वर्तमान में, दुनिया के हर देश ने शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को अपना लिया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter