Current Quiz 12-12-2022

Afeias
12 Dec 2022
1

The World bank has reported that India will receive a record $100 billion in remittance in 2022. Which of the following are the reasons leading to increased remittance to India?

1. Dominance of Indians in high skilled jobs in high income countries
2. Depreciation of Indian Rupee to the US dollar
3. Record high employment conditions after end of Covid-19 pandemic
4. Fiscal stimulus packages during Covid-19 pandemic

Select the correct answer using the codes given below:

विश्व बैंक ने बताया है कि भारत को 2022 में प्रेषित धन (रेमिटेंस) में रिकॉर्ड $100 अरब प्राप्त होंगे। निम्नलिखित में कौन से कारण भारत में रेमिटेंस में वृद्धि का कारण हैं?

1. उच्च आय वाले देशों में उच्च कुशलता वाली नौकरियों में भारतीयों का प्रभुत्व
2. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का अवमूल्यन
3. कोविड-19 महामारी के अंत के बाद रिकॉर्ड उच्च रोजगार की स्थिति
4. कोविड-19 महामारी के दौरान राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Sethusamudram Project envisages dredging the channel across:

सेतुसमुद्रम परियोजना में किस चैनल को ड्रेजिंग करने की परिकल्पना की गई है?

3

With reference to Dhara Mustard Hybrid-11 (DMH-11), consider the following statements:

1. GM Mustard has been classified as herbicide tolerant crop variety.
2. DMH-11 showed more yield than national check, a reference variety of mustard.
3. DMH-11 has been developed by crossing a Indian mustard variety ‘Varuna’ with an East European ‘Early Heera-2’ mutant.

Which of the statements given above is/are correct?

धारा मस्टर्ड हाइब्रिड-11 (DMH-11) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जीएम सरसों को हर्बिसाइड सहिष्णु फसल किस्म के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
2. DMH-11 ने सरसों की राष्ट्रीय चेक, एक संदर्भ किस्म, की तुलना में अधिक उपज दिखाई।
3. DMH-11 को भारतीय सरसों की किस्म 'वरुणा' को पूर्वी यूरोपीय 'अर्ली हीरा-2' म्यूटेंट के साथ क्रॉस करके विकसित किया गया है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, the Reserve Bank of India (RBI) has signed an agreement to extend up to $200 million currency swap facility to Maldives Monetary Authority (MMA) under the SAARC Currency Swap Framework. With reference to it, consider the following statements:

1. SAARC Currency Swap Facility came into operation in 2012 with an intention to provide a backstop line of funding for short term foreign exchange liquidity requirements.
2. It is first such pact signed by RBI with any SAARC country.
3. The RBI’s Currency Swap Facility is available to all SAARC member countries, subject to their signing the bilateral swap agreements.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने SAARC मुद्रा स्वैप फ्रेमवर्क के तहत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (MMA) को $200 मिलियन तक मुद्रा स्वैप सुविधा का विस्तार करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. SAARC मुद्रा स्वैप सुविधा 2012 में अल्पकालिक विदेशी मुद्रा तरलता आवश्यकताओं के लिए वित्त पोषण की बैकस्टॉप लाइन प्रदान करने के इरादे से परिचालन में आई थी।
2. यह किसी भी SAARC देश के साथ आरबीआई द्वारा हस्ताक्षरित इस तरह का पहला समझौता है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा स्वैप सुविधा सभी SAARC सदस्य देशों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते वे द्विपक्षीय स्वैप समझौतों पर हस्ताक्षर करें।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

Recently, the Government notified new norms on Bancassurance. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Bancassurance is an arrangement between a bank and an insurance company, through which the insurer can sell its products to the bank's customers.
2. Under the arrangement, the insurance company benefits from increased sales and a broader client base without having to expand its sales force.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, सरकार ने बैंकएश्योरेंस (Bancassurance) पर नए मानदंड अधिसूचित किए हैं। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. बैंकएश्योरेंस एक बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक व्यवस्था है, जिसके माध्यम से बीमाकर्ता बैंक के ग्राहकों को अपने उत्पादों को बेच सकता है।
2. व्यवस्था के तहत, बीमा कंपनी को अपनी बिक्री शक्ति का विस्तार किए बिना बिक्री में वृद्धि और व्यापक ग्राहक आधार से लाभ होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter