Current Quiz 12-10-2022

Afeias
12 Oct 2022
1

With reference to Tele Mental Health Assistance and Networking Across States (Tele-MANAS) initiative, consider the following statements:

1. The programme includes a network of 23 tele-mental health centres of excellence, with National Institute of Mental Health and Neurosciences (NIMHANS), Bengaluru, being the nodal centre.
2. The initiative aims to open at least one Tele-MANAS Cell in each State/UT.
3. Tele-MANAS will be organised in two tier system with state Tele-MANAS cells at Tier 1.

Which of the statements given above are correct?

टेली- मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग (टेली-मानस) पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इस कार्यक्रम में 23 उत्कृष्टत टेली-मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक नेटवर्क शामिल है, जिसमें राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहांस), बेंगलुरु नोडल केंद्र है।
2. इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में कम से कम एक टेली-मानस प्रकोष्ठ खोलना है।
3. टेली-मानस का आयोजन टियर 1 पर राज्य टेली-मानस प्रकोष्ठों के साथ दो स्तरीय प्रणाली में किया जाएगा।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

A new global tax transparency framework, Crypto-Asset Reporting Framework (CARF), has been framed by:

एक नया वैश्विक कर पारदर्शिता ढांचा, क्रिप्टो-एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क (CARF) किसके द्वारा तैयार किया गया है?

3

With reference to banking system, consider the following statements:

1. A bank run may happen where many savers try to withdraw their money at once, which can lead to a bank’s collapse.
2. Banks provide a mechanism to resolve the conflict between the needs of savers and investors.
3. Maturity transformation is when banks take short-term sources of finance and turn them into long-term borrowings.

Which of the statements given above is/are correct?

बैंकिंग प्रणाली के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यदि कई बचतकर्ता एक बार में अपना पैसा निकालने की कोशिश करते हैं तो बैंक रन हो सकता है, जिससे बैंक का पतन हो सकता है।
2. बैंक बचतकर्ताओं और निवेशकों की जरूरतों के बीच संघर्ष को हल करने के लिए एक तंत्र प्रदान करते हैं।
3. परिपक्वता परिवर्तन (मैच्युरिटी ट्रांसफॉर्मेशन) के अंतर्गत बैंक वित्त के अल्पकालिक स्रोत लेते हैं और उन्हें दीर्घकालिक उधार में बदल देते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

An inter-ministerial task force, set up by the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) have prepared a final report of its recommendations on regulating online gaming sector. With reference to the online gaming sector, which of the following statements are correct?

1. Currently, online gaming is categorized in the state list in the Constitution of India.
2. There is currently no regulatory framework to govern online gaming companies in manners of grievance redressal and data protection.
3. The annual growth rate of Indian mobile gaming industry is far more than that in China and USA.

Select the correct answer using the codes given below:

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा गठित एक अंतर-मंत्रालयी टास्क फोर्स ने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को विनियमित करने पर अपनी सिफारिशों की अंतिम रिपोर्ट तैयार की है। ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. वर्तमान में, ऑनलाइन गेमिंग को भारत के संविधान में राज्य सूची में वर्गीकृत किया गया है।
2. वर्तमान में शिकायत निवारण और डेटा संरक्षण के संबंध में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नियंत्रित करने के लिए कोई नियामक ढांचा नहीं है।
3. भारतीय मोबाइल गेमिंग उद्योग की वार्षिक वृद्धि दर चीन और अमेरिका की तुलना में कहीं अधिक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following are part of Dr. B.R. Ambedkar’s 22 vows that he took at Deeksha Bhoomi in Nagpur in 1956?

1. To not violate the principles and teachings of the Buddha
2. To follow the Eight-fold path and the paramitas prescribed by the Buddha
3. Rejection of the idea of the incarnation of God
4. To have compassion and loving kindness for all living beings

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन सी प्रतिज्ञाएं डॉ. बीआर अम्बेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं का हिस्सा है जो उन्होंने 1956 में नागपुर में दीक्षा भूमि में ली थी?

1. बुद्ध के सिद्धांतों और शिक्षाओं का उल्लंघन न करना
2. बुद्ध द्वारा निर्धारित अष्टांगिक मार्ग और परमितों का अनुसरण करना
3. ईश्वर के अवतार के विचार की अस्वीकृति
4. सभी जीवित प्राणियों के लिए करुणा और प्रेमपूर्ण दया होना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter