Current Quiz 12-07-2023

Afeias
12 Jul 2023
1

IIT Madras has become first ever IIT to open its international campus outside India. Where is this campus located?

IIT मद्रास भारत के बाहर अपना अंतरराष्ट्रीय परिसर खोलने वाला पहला IIT बन गया है| यह परिसर कहाँ स्थित है?

2

Recent heavy rains in North India have been attributed to the Western Disturbance. With reference to Western Disturbance, consider the following statements:

1. Western Disturbance is a storm originating in the South China Sea.
2. Western Disturbances are frequent and their spells can be long or short.

Which of the statements given above is/are correct?

उत्तर भारत में हाल ही में हुई भारी बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण चीन सागर से उत्पन्न होने वाला तूफान है।
2. पश्चिमी विक्षोभ अक्सर होते रहते हैं और यह लंबी या लघु अवधि के हो सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, the Union Government has brought the Goods and Services Tax Network (GSTN) under the Prevention of Money-laundering Act (PMLA) for sharing of information with other investigative agencies. Which of the following institutions have been brought under PMLA for information sharing?

1. Serious Fraud Investigation Office
2. Central Vigilance Commission
3. National Investigation Agency

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) को अन्य जांच एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत लाया है। निम्नलिखित में से किन संस्थानों को सूचना साझा करने के लिए PMLA के तहत लाया गया है?

1. गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय
2. केंद्रीय सतर्कता आयोग
3. राष्ट्रीय जांच एजेंसी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Protection of Plant Varieties and Farmers' Rights (PPVFR) Authority, consider the following statements:

1. It is a statutory body under the administrative control of Ministry of Agriculture and Farmers Welfare.
2. It deals with registration of new plant varieties.
3. Plant Varieties are protected under the Patent Act in India.

How many of the statements given above is/are correct?

पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण (PPVFR) प्राधिकरण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सांविधिक निकाय है।
2. यह पौधों की नई किस्मों के पंजीकरण का कार्य करती है।
3. पौधों की किस्में भारत में पेटेंट अधिनियम के तहत संरक्षित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

Recently, India has joined the Champions Group of the Global Crisis Response Group (GCRG). In this context, which of the following statements is/are correct?

1. GCRG was set up by the UN Secretary General in 2022.
2. It aims to address urgent and critical global issues pertaining to interlinked crises in food security, energy, and finance.
3. GCRG is overseen by the Champions Group which consists of all the UN Security Council members.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप (GCRG) के चैंपियंस ग्रुप में शामिल हो गया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. GCRG की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने 2022 में की थी।
2. इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा और वित्त में परस्पर जुड़े संकटों से संबंधित तत्काल और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करना है।
3. GCRG की देखरेख चैंपियंस ग्रुप द्वारा की जाती है जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य शामिल होते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter