Current Quiz 12-07-2022

Afeias
12 Jul 2022
1

Consider the following statements regarding Oncolytic viruses:

1. Oncolytic viruses are a form of immunotherapy that uses viruses to infect and destroy cancer cells.
2. They can kill cancer cells but in the process, can also destroy most of the healthy cells.
3. Oncolytic viruses can occur naturally or can be made in the laboratory by changing other viruses.

Which of the statements given above are correct?

ऑन्कोलिटिक विषाणु के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ऑन्कोलिटिक विषाणु प्रतिरक्षा चिकित्सा (Immunotherapy) का एक रूप है जो कैंसर कोशिकाओं को संक्रमित करने और नष्ट करने के लिए वायरस का उपयोग करता है।
2. ये कैंसर कोशिकाओं को मार सकते हैं लेकिन इस प्रक्रिया में अधिकांश स्वस्थ कोशिकाओं को भी नष्ट कर सकते हैं।
3. ऑन्कोलिटिक विषाणु प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं या प्रयोगशाला में अन्य विषाणुओं को बदलकर बनाए जा सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Recently, India has been elected as a member of the Intergovernmental Committee of UNESCO’s 2003 Convention for the Safeguarding of the Intangible Cultural Heritage for the 2022-2026 cycle. Which of the following is not in UNESCO’s intangible cultural heritage list?

हाल ही में, भारत को 2022-2026 चक्र के लिए अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए UNESCO के 2003 कन्वेंशन की अंतर-सरकारी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है। निम्नलिखित में से किसे UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल नहीं किया गया है?

3

First rewilding programme of red pandas is being undertaken in India. With reference to Red Pandas, which of the following statements is/are correct?

1. Red Pandas are protected under Schedule I of the Indian Wildlife (Protection) Act, 1972.
2. Red Panda is state animal of Sikkim.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत में लाल पांडा की जंगल में बहाली के लिए पहला कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। लाल पांडा के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. लाल पांडा को भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के तहत संरक्षित किया गया है।
2. लाल पांडा सिक्किम का राज्य पशु है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

The Reserve Bank of India has decided to relax the norms governing the Non-resident External (NRE) deposits. With reference to NRE accounts, consider the following statements:

1. NRE accounts can be opened by any Indian citizen through a bank abroad.
2. NRE account is managed in rupee, thus exposing the depositor to exchange risks.
3. NRE accounts are exempt from tax.

Which of the statements given above are correct?

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनिवासी बाह्य (Non-resident External (NRE)) जमाओं को नियंत्रित करने वाले मानदंडों में ढील देने का निर्णय लिया है। NRE खातों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. NRE खाते किसी भी भारतीय नागरिक द्वारा विदेश में किसी बैंक के माध्यम से खोले जा सकते हैं।
2. NRE खाते को रुपये में प्रबंधित किया जाता है, अतः जमाकर्ता को विनिमय जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है।
3. NRE खातों को कर से छूट दी गई है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

Archaeological Survey of India (ASI) is starting conservation of ancient site of Sannati-Kanaganahalli in Karnataka. With reference to this site, which of the following statements are correct?

1. The site has an inscribed portrait of Mauryan Emperor Ashoka, which is the only such inscribed portrait of Ashoka.
2. A stupa, inscribed as Adholoka Maha-Chaitya has been found at the site.
3. Ashokan edicts found at the site are written in the Prakrit language and Kharosthi script.

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) कर्नाटक में सन्नती-कंगनहल्ली के प्राचीन स्थल का संरक्षण शुरू कर रहा है। इस स्थल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. इस स्थल पर मौर्य सम्राट अशोक का एक अभिलेखित चित्र है, जो अशोक का एकमात्र ऐसा अभिलेखित चित्र है।
2. एक स्तूप, जिसे अधोलोक महा-चैत्य के रूप में अंकित किया गया है, इस स्थल पर पाया गया है।
3. स्थल पर पाए जाने वाले अशोक के अभिलेख प्राकृत भाषा और खरोष्ठी लिपि में लिखे गए हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter