Current Quiz 12-05-2023

Afeias
12 May 2023
1

Project SMART is being implemented on Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail corridor is being implemented in partnership with:

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर प्रोजेक्ट स्मार्ट (SMART) को किसके साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है?

2

With reference to the Thalassemia Bal Sewa Yojana (TBSY), consider the following statements:

1. It is an initiative of the Ministry of Health and Family Welfare which is being supported by Coal India Limited.
2. Thalassemia is an inherited blood disorder that causes a body to have less hemoglobin than normal.
3. Stem cell or bone marrow transplants are the only cure for thalassaemia.

Which of the statements given above is/are correct?

थैलेसीमिया बाल सेवा योजना (TBSY) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है जिसे कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा समर्थित किया जा रहा है।
2. थैलेसीमिया एक वंशानुगत रक्त विकार है जो शरीर में सामान्य से कम हीमोग्लोबिन स्तर का कारण बनता है।
3. स्टेम कोशिका या अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण थैलेसीमिया का एकमात्र इलाज है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, it was reported that Tungnath temple, a part of Panch Kedar, is about to be identified as a monument of national importance. Apart from Tungnath temple, which of the following Shiva temples are part of the Panch Kedar?

1. Kedarnath
2. Rudranath
3. Madhmaheshwar
4. Kalpeshwar

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, यह बताया गया था कि पंच केदार का एक हिस्सा तुंगनाथ मंदिर, राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में पहचाना जाने वाला है। तुंगनाथ मंदिर के अलावा, निम्नलिखित में कौन से शिव मंदिर पंच केदार का हिस्सा हैं?

1. केदारनाथ
2. रुद्रनाथ
3. मढ़महेश्वर
4. कल्पेश्वर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, gold reserves of the Reserve Bank of India (RBI) touched a record high. In this context, which of the following statements are correct?

1. Gold serves as a long-term store of value.
2. Gold forms the major share in India’s total foreign exchange reserves.
3. RBI has been increasing its gold purchases due to weakening of the dollar and growing geopolitical uncertainty.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का स्वर्ण भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. सोना मूल्य के दीर्घकालिक भंडार के रूप में कार्य करता है।
2. भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का बड़ा हिस्सा है।
3. डॉलर के कमजोर होने और बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण आरबीआई अपनी सोने की खरीद बढ़ा रहा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Cyber Surakshit Bharat, which of the following statements is/are correct?

1. It is an initiative of the Ministry of Science and Technology.
2. It aims to spread awareness about cybercrime and build capacities of Chief Information Security Officers of different government departments.

Select the correct answer using the codes given below:

साइबर सुरक्षित भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है।
2. इसका उद्देश्य साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाना और विभिन्न सरकारी विभागों के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों की क्षमताओं का निर्माण करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles