Current Quiz 12-04-2023

Afeias
12 Apr 2023
1

Recently, the Aam Aadmi Party was recognized as a national party. Which of the following bodies recognize a political party as a national party?

हाल ही में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मिली। निम्नलिखित में से कौन सा निकाय एक राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता देता है?

2

Recently, the government approved the construction of Laser Interferometer Gravitational-Wave Observatory (LIGO) project. With reference to the LIGO project, which of the following statements is/are correct?

1. The Indian LIGO would have two perpendicularly placed 4-km long vacuum chambers, that constitute the most sensitive interferometers in the world.
2. It will be located in the Theni district of Tamil Nadu.
3. LIGO is an international network of laboratories that detect gravitational waves.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, सरकार ने लेजर इंटरफेरोमीटर गुरुत्वाकर्षण-तरंग वेधशाला (LIGO) परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी। LIGO परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारतीय LIGO में दो लंबवत रूप से 4 किलोमीटर लंबे वैक्यूम कक्ष होंगे, जो दुनिया में सबसे संवेदनशील इंटरफेरोमीटर का गठन करते हैं।
2. यह तमिलनाडु के थेनी जिले में स्थित होगा।
3. LIGO प्रयोगशालाओं का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जो गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to United Nations Democracy Fund (UNDEF), which of the following statements are correct?

1. India is a founding member of UNDEF.
2. It supports projects that strengthen the voice of civil society, promote human rights, and encourage the participation of all groups in democratic processes.
3. Since its inception, India remains its largest contributor.

Select the correct answer using the codes given below:

संयुक्त राष्ट्र लोकतंत्र कोष (UNDEF) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. भारत UNDEF का संस्थापक सदस्य है।
2. यह उन परियोजनाओं का समर्थन करता है जो नागरिक समाज की आवाज को मजबूत करते हैं, मानवाधिकारों को बढ़ावा देते हैं, और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सभी समूहों की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं।
3. इसकी स्थापना के बाद से, भारत इसका सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना हुआ है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Vibrant Villages Programme (VVP), which of the following statements are correct?

1. It will aid in raising the standard of living for residents of designated border communities.
2. It aims to develop the villages in 46 border blocks of 19 districts in four States and one Union Territory.
3. It aims for the convergence of existing schemes of Central and State governments through the formulation of a District Convergence Plan.

Select the correct answer using the codes given below:

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (VVP) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यह नामित सीमा समुदायों के निवासियों के लिए जीवन स्तर को बढ़ाने में सहायता करेगा।
2. इसका उद्देश्य चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 19 जिलों के 46 सीमावर्ती ब्लॉकों में गांवों को विकसित करना है।
3. इसका उद्देश्य जिला अभिसरण योजना के निर्माण के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों की मौजूदा योजनाओं का अभिसरण करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Mudumalai Tiger Reserve, which of the following statements is/are correct?

1. It is part of the Nilgiris Biosphere Reserve, the first Biosphere Reserve in India.
2. The reserve has tall grasses, commonly referred to as Elephant Grass.

Select the correct answer using the codes given below:

मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है, जो भारत का पहला बायोस्फीयर रिजर्व है।
2. रिजर्व में लंबी घास होती है, जिसे आमतौर पर हाथी घास कहा जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter