Current Quiz 12-01-2023

Afeias
12 Jan 2023
1

Recently, a report found out that only 49 out of 131 cities covered under National Clean Air Programme (NCAP) have shown improvement in air quality in FY2021-22. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. NCAP covers the cities whose air quality did not meet the National Ambient Air Quality Standards (NAAQS) from 2011 to 2015.
2. The NCAP aims to bring a 40% reduction in pollution levels from PM2.5 and PM10 particles by 2026.
3. For disbursing funds, the Central Pollution Control Board, which coordinates the programme, only considers levels of PM10.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, एक रिपोर्ट में पाया गया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत कवर किए गए 131 शहरों में से केवल 49 ने वित्त वर्ष 2021-22 में वायु गुणवत्ता में सुधार दिखाया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. NCAP उन शहरों को कवर करता है जिनकी वायु गुणवत्ता 2011 से 2015 तक राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (NAAQS) को पूरा नहीं करती है।
2. NCAP का लक्ष्य 2026 तक PM2.5 और PM10 कणों से प्रदूषण के स्तर में 40% की कमी लाना है।
3. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जो कार्यक्रम का समन्वय करता है, केवल PM10 के स्तर को ध्यान में रखते हुए निधि वितरित करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Global Economic Prospects Report is published by:

वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (ग्लोबल इकोनोमिक प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट) किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?

3

Recently, DRDO has carried out a successful launch of Prithvi-II missile. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It has a range of around 350 kilometers.
2. It can carry both nuclear and conventional warheads.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में DRDO ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसकी मारक क्षमता करीब 350 किलोमीटर है।
2. यह परमाणु और पारंपरिक दोनों हथियार ले जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

According to a new U.N. report, earth’s protective ozone layer is slowly but noticeably healing at a pace that would fully mend the hole over Antarctica in about 43 years. With reference to it, consider the following statements:

1. Geoengineering technologies such as stratospheric aerosol injection can have detrimental effect on the ozone layer.
2. About 90% of ozone occurs naturally in the Stratosphere.
3. When chlorine and bromine atoms come into contact with ozone in the stratosphere, they destroy ozone molecules.

Which of the statements given above are correct?

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी की सुरक्षात्मक ओजोन परत धीरे-धीरे लेकिन उल्लेखनीय रूप से स्वस्थ हो रही है जो लगभग 43 वर्षों में अंटार्कटिका पर छेद को पूरी तरह से बंद कर देगी। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. समतापमंडलीय एरोसोल इंजेक्शन जैसी भू-इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियां ओजोन परत पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती हैं।
2. लगभग 90% ओजोन समतापमंडल में स्वाभाविक रूप से होता है।
3. जब क्लोरीन और ब्रोमीन परमाणु समताप मंडल में ओजोन के संपर्क में आते हैं, तो वे ओजोन अणुओं को नष्ट कर देते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

According to a new study, blackbucks in India have adapted well to natural and human-induced challenges to their survival. With reference to blackbuck, which of the following statements is/are correct?

1. Blackbuck is a species of antelope native to India and Nepal.
2. It has been declared as state animal of Madhya Pradesh.
3. It is protected under Schedule I of Wildlife Protection Act 1972.

Select the correct answer using the codes given below:

एक नए अध्ययन के अनुसार, भारत में काले हिरण प्राकृतिक और मानव-प्रेरित चुनौतियों के साथ अच्छी तरह से अनुकूलित हो गए हैं। काले हिरण के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. काला हिरण भारत और नेपाल में पाए जाने वाले मृग की एक प्रजाति है।
2. इसे मध्य प्रदेश का राज्य पशु घोषित किया गया है।
3. यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची I के तहत संरक्षित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter