Current Quiz 11-08-2022

Afeias
11 Aug 2022
1

The Manipur Assembly has resolved to implement the National Register of Citizens (NRC). In this context, consider the following statements:

1. Manipur has been brought under the Inner Line Permit regime.
2. The Manipur government approved 1961 as the base year for identifying natives.
3. The valley region of Manipur is dominated by non-tribal Meitei people.

Which of the statements given above are correct?

मणिपुर विधानसभा ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मणिपुर को इनर लाइन परमिट व्यवस्था के तहत लाया गया है।
2. मणिपुर सरकार ने मूल निवासियों की पहचान के लिए आधार वर्ष के रूप में 1961 को मंजूरी दी है।
3. मणिपुर के घाटी क्षेत्र में गैर-आदिवासी मैतै लोगों का प्रभुत्व है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से कथन सही हैं?

2

With reference to The Panchayats (Extension to the Scheduled Areas) Act (PESA Act) 1996, which of the following statements are correct?

1. PESA Act extends provisions of part IX of the Constitution to all the North-Eastern states.
2. It recognizes the right of tribal communities, who are residents of the Scheduled Areas, to govern themselves through their own systems of self-government.
3. The Act empowers Gram Sabhas to play a key role in approving development plans and controlling all social sectors.

Select the correct answer using the codes given below:

पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम (पेसा अधिनियम) 1996 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. पेसा अधिनियम संविधान के भाग 9 के प्रावधानों को सभी पूर्वोत्तर राज्यों तक बढ़ाता है।
2. यह स्व-शासन के माध्यम से खुद को शासित करने के लिए उन जनजातीय समुदायों के अधिकार को मान्यता देता है, जो अनुसूचित क्षेत्रों के निवासी हैं।
3. यह अधिनियम ग्राम सभाओं को विकास योजनाओं को मंजूरी देने और सभी सामाजिक क्षेत्रों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अधिकार देता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Pradhan Mantri Adi Adarsh Gram Yojna (PMAAGY), which of the following statements is/are correct?

1. It aims at providing basic infrastructure in villages with significant tribal population.
2. The scope of the scheme is limited only to education and health sectors.
3. Preparation of village development plan is one of the components of PMAAGY.

Select the correct answer using the codes given below:

प्रधान मंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (PMAAGY) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले गांवों में अवसंरचना प्रदान करना है।
2. योजना का दायरा केवल शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों तक ही सीमित है।
3. ग्राम विकास योजना तैयार करना PMAAGY के घटकों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Small Satellite Launch Vehicle (SSLV), which of the following statements are correct?

1. This launch vehicle caters specifically to the small and micro satellites.
2. The SSLV would have the capability to carry satellites weighing up to 500 kg to the lower earth orbits.
3. SSLV has a higher turnaround time, usually more than a month.

Select the correct answer using the codes given below:

लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यह प्रक्षेपण यान विशेष रूप से छोटे और सूक्ष्म उपग्रहों को प्रक्षेपित करता है।
2. SSLV में 500 किलोग्राम तक वजन के उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में ले जाने की क्षमता होगी।
3. SSLV को प्रक्षेपण के लिए तैयार करने में आमतौर पर एक महीने से अधिक का समय लगता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

‘Porcupine Doctrine’, recently in news, is mainly associated with:

हाल ही में चर्चित 'साही सिद्धांत (Porcupine Strategy)', मुख्य रूप से किससे संबंधित है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter