Current Quiz 10-11-2022

Afeias
10 Nov 2022
1

Recently, the Supreme Court has upheld the validity of the Economically Weaker Section (EWS) reservation. With reference to it, consider the following statements:

1. Reservation based only on economic criteria violate the basic structure of the Constitution.
2. 50% ceiling on reservation is for backward classes and EWS is a different classification.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केवल आर्थिक मानदंडों पर आधारित आरक्षण संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है।
2. आरक्षण पर 50% की सीमा पिछड़े वर्गों के लिए है और EWS एक अलग वर्गीकरण है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Recently, India joined the Mangrove Alliance for Climate (MAC). With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Spearheaded by the United Arab Emirates (UAE) in partnership with Indonesia, MAC was launched at the COP27 Summit in Egypt.
2. India contributes to nearly half of the total mangrove cover in South Asia.
3. Mangrove forests can store ten times more carbon per hectare than terrestrial forests.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत जलवायु के लिए मैंग्रोव एलायंस (MAC) में शामिल हो गया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. इंडोनेशिया के साथ साझेदारी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेतृत्व में, MAC को मिस्र में COP27 शिखर सम्मेलन में लॉन्च किया गया।
2. दक्षिण एशिया में कुल मैंग्रोव कवर में भारत का योगदान लगभग आधा है।
3. मैंग्रोव वन स्थलीय वनों की तुलना में प्रति हेक्टेयर दस गुना अधिक कार्बन स्टोर कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Consider the following statements:

1. There is a growing tendency among firms and governments to mark all kinds of activities as climate-friendly, as something that would lead to emissions reduction, or avoidance of emissions.
2. Many of these claims are unverifiable, misleading, or dubious.
3. While these claims help in boosting the image of the entity, sometimes even helping them garner benefits, they do nothing in the fight against climate change.

The statements given above describe which of the following phenomenon?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. फर्मों और सरकारों के बीच में सभी प्रकार की गतिविधियों को जलवायु अनुकूलित – ऐसी गतिविधि जो उत्सर्जन में कमी, या उत्सर्जन से बचने का कारण बनेगी - चिह्नित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
2. इनमें से कई दावे असत्यापित, भ्रामक या संदिग्ध हैं।
3. जबकि ये दावे उस इकाई की छवि को बढ़ावा देने में मदद करते हैं, उन्हें लाभ प्राप्त करने में भी मदद करते हैं, परन्तु वे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में कुछ भी योगदान नहीं करते हैं।

उपरोक्त कथन निम्नलिखित में से किस घटना का वर्णन करते हैं?

4

Recently, the Wuhan Declaration 2022 has been adopted for:

हाल ही में, वुहान घोषणा 2022 को निम्नलिखित में से किसके लिए अपनाया गया है?

5

With reference to Critical Information Infrastructure (CII), consider the following statements:

1. Databases related to Census and National Population Register has been declared as CII.
2. The Central Government declares CII under the powers conferred to it by the Information Technology Act 2000.
3. Critical Information Infrastructure means the computer resource, the incapacitation or destruction of which , shall have debilitating impact on national security, economy, public health, or safety.

Which of the statements given above is/are correct?

क्रिटिकल इन्फॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (CII) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित डेटाबेस को CII के रूप में घोषित किया गया है।
2. केंद्र सरकार CII को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत घोषित करती है।
3. क्रिटिकल इन्फॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का अर्थ है ऐसे कंप्यूटर संसाधन, जिनकी अक्षमता या विनाश, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य या सुरक्षा पर दुर्बल प्रभाव डाल सकते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter