Current Quiz 10-04-2023

Afeias
10 Apr 2023
1

Indian National Centre for Ocean Information Services (INCOIS) comes under:

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

2

Recently, India marked 30 years of Project Elephant. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. The project was started with the aim of increasing the population of elephants and to secure their habitat.
2. Ministry of Environment, Forest and Climate Change provides financial support to major elephant range states under Project Elephant.
3. Karnataka has the highest number of elephants in India.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत ने हाथी परियोजना के 30 वर्ष पूरे किए। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यह परियोजना हाथियों की आबादी बढ़ाने और उनके निवास स्थान को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
2. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय हाथी परियोजना के तहत प्रमुख हाथी रेंज राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
3. भारत में हाथियों की संख्या सबसे ज्यादा कर्नाटक में है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to the National Mission for Cultural Mapping (NMCM), which of the following statements are correct?

1. Mera Gaon Meri Dharohar programme is being carried out under this mission for mapping unique cultural heritage of rural India.
2. NMCM aims to develop a comprehensive database of art forms, artists and other resources across the country.
3. NMCM was launched by the Ministry of Rural Development in 2017.

Select the correct answer using the codes given below:

सांस्कृतिक मानचित्रण के लिए राष्ट्रीय मिशन (NMCM) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. ग्रामीण भारत की अनूठी सांस्कृतिक विरासत के मानचित्रण के लिए इस मिशन के तहत मेरा गांव मेरी धरोहर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
2. NMCM का उद्देश्य देश भर में कला रूपों, कलाकारों और अन्य संसाधनों का एक व्यापक डेटाबेस विकसित करना है।
3. NMCM को 2017 में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Genome India Project, which of the following statements are correct?

1. It is an initiative to sequence 10,000 Indian human genomes and create a database.
2. India is the only country to have a programme to sequence genomes of such a large population.
3. Indian population harbours distinct variations and often many disease-causing mutations are amplified within some of the population groups.

Select the correct answer using the codes given below:

जीनोम इंडिया परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यह 10,000 भारतीय मानव जीनोम को अनुक्रमित करने और एक डेटाबेस बनाने की एक पहल है।
2. भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने इतनी बड़ी आबादी के जीनोम को अनुक्रमित करने का कार्यक्रम है।
3. भारतीय आबादी में अलग-अलग भिन्नताएं हैं और अक्सर कुछ जनसंख्या समूहों के भीतर कई रोग पैदा करने वाले उत्परिवर्तन बढ़ जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following statements is/are correct?

1. Under the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, states have been given the right to cultivate cannabis.
2. Presently, cannabis cannot be cultivated in India even by government agencies.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत राज्यों को कैनाबिस की खेती करने का अधिकार दिया गया है।
2. वर्तमान में, भारत में सरकारी एजेंसियों द्वारा भी कैनाबिस की खेती नहीं की जा सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter