Current Quiz 09-10-2023

Afeias
09 Oct 2023
1

With reference to the Comprehensive Nuclear Test Ban Treaty (CTBT), consider the following statements:

1. US and Russia both has ratified the CTBT.
2. India is a signatory to the CTBT and has prohibited all nuclear testing.
3. CTBT insists on complete disarmament.

How many of the statements given above is/are correct?

व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अमेरिका और रूस दोनों ने CTBT को अपनाया है।
2. भारत ने CTBT पर हस्ताक्षर किए हैं और सभी परमाणु परीक्षणों पर रोक लगा रखी है।
3. CTBT पूर्ण निरस्त्रीकरण पर जोर देती है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

2

Recently, the Ministry of Electronics and Information Technology has directed social media intermediaries to remove Child Sexual Abuse Material from their platforms. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Non-compliance to such direction can be considered a breach of Information Technology Rules 2021.
2. Information Technology Act imposes stringent penalties for online transmission of obscene or pornographic content.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मध्यस्थों को अपने प्लेटफार्मों से बाल यौन शोषण सामग्री को हटाने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इस तरह के निर्देश का पालन न करने को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 का उल्लंघन माना जा सकता है।
2. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम अश्लील सामग्री के ऑनलाइन प्रसारण के लिए कड़े दंड का प्रावधान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Which of the following are pillars of the SAMADHAN doctrine to solve the problem of left wing extremism?

1. Smart leadership
2. Intelligence
3. Use of technology

Select the correct answer using the codes given below:

वामपंथी उग्रवाद की समस्या को हल करने के लिए समाधान (SAMADHAN) सिद्धांत के स्तंभ निम्नलिखित में से कौन से हैं?

1. स्मार्ट नेतृत्व
2. खुफिया तंत्र
3. प्रौद्योगिकी का उपयोग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Payment Infrastructure Development Fund (PIDF) scheme, which of the following statements are correct?

1. It is a scheme of the Reserve Bank of India.
2. It aims to incentivize the deployment of payment acceptance infrastructure.

Select the correct answer using the codes given below:

भुगतान अवसंरचना विकास निधि (PIDF) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह भारतीय रिजर्व बैंक की एक योजना है।
2. इसका उद्देश्य भुगतान स्वीकृति अवसंरचना की तैनाती को प्रोत्साहित करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, Narges Mohammadi won the 2023 Nobel Peace Prize. Narges Mohammadi belongs to which of the following countries?

हाल ही में, नरगेस मोहम्मदी ने 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता। नरगेस मोहम्मदी निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles