Current Quiz 09-09-2022

Afeias
09 Sep 2022
1

The Ministry of Petroleum and Natural Gas has set up a committee to review the current pricing formula for domestically-produced gas. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Gas priced under APM (Administered Price Mechanism) is set by the Government of India.
2. Pricing of a major share of gas supplies in the Indian market is controlled and is not market driven.
3. The pricing of gas is not region specific and it is same across India.

Select the correct answer using the codes given below:

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस के लिए मौजूदा मूल्य निर्धारण फार्मूले की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. एपीएम (प्रशासित मूल्य तंत्र) के तहत गैस का मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है।
2. भारतीय बाजार में गैस आपूर्ति के एक बड़े हिस्से का मूल्य निर्धारण नियंत्रित है और यह बाजार संचालित नहीं है।
3. गैस का मूल्य निर्धारण क्षेत्र विशिष्ट नहीं है और यह पूरे भारत में समान है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Which of the following statements is/are correct regarding Kartavya Path?

1. This stretch was constructed as a ceremonial boulevard by Edwin Lutyens and Herbert Baker.
2. This stretch was named Rajpath during the visit of King George V in 1911.

Select the correct answer using the codes given below:

कर्तव्य पथ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. इसका निर्माण एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा एक औपचारिक मार्ग के रूप में किया गया था।
2. 1911 में किंग जॉर्ज पंचम की यात्रा के दौरान इस खंड का नाम राजपथ रखा गया था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, a study has ranked India’s updated climate pledge to the Paris Agreement fifth in compliance and fourth in ambition. Which of the following are India’s Nationally Determined Contribution (NDCs)?

1. To reduce Emissions Intensity of its GDP by 45 percent by 2030 from 2005 level
2. To achieve about 50 percent cumulative electric power installed capacity from non-fossil fuel-based energy resources by 2030
3. To create an additional carbon sink of 2.5 to 3 billion tonnes of CO2 equivalent through additional forest and tree cover by 2030

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, एक अध्ययन ने पेरिस समझौते के लिए भारत की अद्यतन जलवायु प्रतिज्ञा को अनुपालन में पांचवें और महत्वाकांक्षा में चौथे स्थान पर रखा है। निम्नलिखित में कौन से भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDCs) हैं?

1. 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 2005 के स्तर से 45 प्रतिशत तक कम करना
2. 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से लगभग 50 प्रतिशत संचयी विद्युत ऊर्जा स्थापित क्षमता प्राप्त करना
3. 2030 तक अतिरिक्त वन और वृक्ष आवरण के माध्यम से 2.5 से 3 अरब टन CO2 समतुल्य का अतिरिक्त कार्बन सिंक बनाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the report entitled “Progress on the Sustainable Development Goals (SDG): The Gender Snapshot 2022” was released by:

हाल ही में, "सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर प्रगति: लिंग स्नैपशॉट 2022" (“Progress on the Sustainable Development Goals (SDG): The Gender Snapshot 2022”) नामक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई?

5

Consider the following statements regarding the US Startup SETU:

1. The initiative would connect start-ups in India to US-based investors and start-up ecosystem leaders.
2. It will be supported through the mentorship portal MAARG under the Startup India initiative.

Which of the statements given above is/are correct?

यूएस स्टार्टअप सेतु (US Startup SETU) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह पहल भारत में स्टार्ट-अप को अमेरिका स्थित निवेशकों और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम लीडर्स के साथ जोड़ेगी।
2. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मेंटरशिप पोर्टल MAARG (मार्ग) के माध्यम से इसका समर्थन किया जाएगा।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter