Current Quiz 09-08-2022

Afeias
09 Aug 2022
1

Reserve Bank of India has increased repo rate by 50 basis points. With reference to it, consider the following statements:

1. The raising of repo rate by RBI will increase borrowing costs for Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs).
2. A high inflation is generally considered good for the growth of MSMEs.
3. Typically, the central bank increases the repo rate to discourage borrowing by banks in order to reduce the supply of money in the economy.

Which of the statements given above are correct?

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. आरबीआई द्वारा रेपो दर बढ़ाने से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए ऋण लेने की लागत बढ़ जाएगी।
2. एक उच्च मुद्रास्फीति को आम तौर पर MSMEs के विकास के लिए अच्छा माना जाता है।
3. आमतौर पर, केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति को कम करने के उद्देश्य से बैंकों द्वारा उधार लेने को हतोत्साहित करने के लिए रेपो दर बढ़ाता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Recently, Jagdeep Dhankhar have been elected as the Vice-President of India. Who among the following are part of the electoral college for electing Vice-President?

1. Nominated members of Rajya Sabha
2. Elected members of both the houses of Parliament
3. Elected members of all the state legislative assemblies

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। निम्नलिखित में से कौन उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल का हिस्सा होते हैं?

1. राज्य सभा के मनोनीत सदस्य
2. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
3. सभी राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Government of India has targeted elimination of Kala-Azar by next year. With reference to Kala-Azar, which of the following statements are correct?

1. Kala-azar is caused by protozoan parasites which are transmitted by the bite of infected female phlebotomine sandflies.
2. Kala-azar is linked to environmental changes such as deforestation.
3. The disease is endemic in Bihar and Jharkhand.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत सरकार ने अगले वर्ष तक काला-अजार को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। काला-अजार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. काला-अजार प्रोटोजोअन परजीवी के कारण होता है जो संक्रमित मादा फ्लेबोटोमीन सैंडफ्लाइज़ के काटने से फैलता है।
2. काला-अजार पर्यावरणीय परिवर्तनों जैसे वनों की कटाई से जुड़ा हुआ है।
3. यह बीमारी बिहार और झारखंड में स्थानिक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Which of the following statements is/are correct regarding parliamentary privileges?

1. Privilege of freedom from arrest to Members of Parliament is limited only to civil cases.
2. A member of Parliament can be held liable in Supreme Court for anything said by him/her in Parliament.

Select the correct answer using the codes given below:

संसदीय विशेषाधिकारों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. संसद सदस्यों को गिरफ्तारी से स्वतंत्रता का विशेषाधिकार केवल दीवानी मामलों तक ही सीमित है।
2. संसद के किसी सदस्य द्वारा संसद में कही गई किसी भी बात के लिए उसे उच्चतम न्यायालय में उत्तरदायी ठहराया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the employment scenario in India, consider the following statements:

1. The labour movement from agriculture workforce in India qualify as a structural transformation.
2. In the last two decades, agriculture’s share in India’s workforce came down below 50%.
3. The surplus labour pulled out from the farms is being largely absorbed in construction and services sector.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत में रोजगार परिदृश्य के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत में कृषि कार्यबल से श्रम संचरण एक संरचनात्मक परिवर्तन माना जाता है।
2. पिछले दो दशकों में, भारत के कार्यबल में कृषि की हिस्सेदारी 50% से नीचे आ गई है।
3. कृषि से निकले अधिशेष श्रम को बड़े पैमाने पर निर्माण और सेवा क्षेत्र में अवशोषित किया जा रहा है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter