Current Quiz 09-03-2023

Afeias
09 Mar 2023
1

Recently, Odisha reported various instances of forest fires. Which of the following can be the factors resulting in forest fire?

1. Hot Lightning
2. Extreme heat and dryness
3. Intentional fire

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, ओडिशा में जंगल की आग के विभिन्न मामलों की सूचना प्राप्त हुई। निम्नलिखित में से कौन से कारक जंगल की आग के कारण हो सकते हैं?

1. हॉट लाइटनिंग
2. अत्यधिक गर्मी और सूखापन
3. जानबूझकर आग लगाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Mission ‘Har Payment Digital’ has been launched by:

मिशन 'हर पेमेंट डिजिटल' किसके द्वारा शुरू किया गया है?

3

Recently, the Central Government released the Guidelines for Prevention of Misleading Advertisements and Endorsements for Misleading Advertisements 2022. With reference to it, consider the following statements:

1. These guidelines have been issued under the Consumer Protection Act 2019.
2. The guidelines states that individuals must not endorse any product in which due diligence has not been done by them.
3. The guidelines aims at ensuring that influencers do not mislead their audiences when endorsing products.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, केंद्र सरकार ने भ्रामक विज्ञापनों का निवारण और भ्रामक विज्ञापनों के लिए पृष्ठांकन मार्गदर्शक सिद्धांत 2022 जारी किए। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. ये दिशा-निर्देश उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत जारी किए गए हैं।
2. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि व्यक्तियों को ऐसे किसी भी उत्पाद का अनुमोदन नहीं करना चाहिए जिसमें उनके द्वारा पर्याप्त जानकारी प्राप्त नहीं की गई है।
3. दिशानिर्देशों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावशाली लोग उत्पादों का विज्ञापन करते समय अपने दर्शकों को गुमराह न करें।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

4

Landfill fires emit which of the following toxic gases?

1. Formaldehyde
2. Hydrogen Cyanide
3. Hydrogen Sulfide

Select the correct answer using the codes given below:

लैंडफिल में आग निम्नलिखित जहरीली गैसों में से किन गैसों को उत्सर्जित करती है?

1. फ़ॉर्मलडिहाइड
2. हाइड्रोजन साइनाइड
3. हाइड्रोजन सल्फाइड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

India is planning to launch International Big Cat Alliance (IBCA). Which of the following big cats can be found in India?

1. Royal Bengal Tiger
2. Jaguar
3. Snow Leopard
4. Asiatic Lion
5. African Cheetah

Select the correct answer using the codes given below:

भारत इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) लॉन्च करने की योजना बना रहा है। निम्नलिखित में से कौन सी बिग कैट भारत में पाई जा सकती हैं?

1. रॉयल बंगाल टाइगर
2. जैगुआर
3. हिम तेंदुआ
4. एशियाई शेर
5. अफ्रीकी चीता

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter