Current Quiz 09-01-2023

Afeias
09 Jan 2023
1

Which of the following can be the causes for land subsidence?

1. Closeness to tectonic fault line
2. Removal of mineral resources out of ground by mining
3. Heavy construction activities in sensitive areas
4. Frequent floods in Landslide prone region

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से भूमि धंसने के कारण हो सकते हैं?

1. टेक्टोनिक फॉल्ट लाइन से निकटता
2. खनन द्वारा खनिज संसाधनों को भूमि से निकालना
3. संवेदनशील क्षेत्रों में भारी निर्माण गतिविधियां
4. भूस्खलन संभावित क्षेत्र में बार-बार बाढ़ का आना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

First All India Annual States’ Ministers Conference on Water Vision@2047 was organized in:

जल दृष्टिकोण @ 2047 पर राज्य मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?

3

Recently, the union government declared some organizations as terrorist organizations. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. The Union government has the power to declare any individual as a terrorist under the Unlawful Activities Prevention Act (UAPA) 1967.
2. National Security Act 1980 provides the state governments the power to designate organizations as terrorist organizations.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में केंद्र सरकार ने कुछ संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. केंद्र सरकार के पास गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) 1967 के तहत किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने की शक्ति है।
2. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 राज्य सरकारों को संगठनों को आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित करने की शक्ति प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, University Grants Commission (UGC) has released draft UGC (Setting up and Operation of Campuses of Foreign Higher Educational Institutions in India) Regulations, 2023. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. UGC can grant in-principal approval for foreign higher educational institutions to setup their campus in India.
2. Only the foreign universities having a position within top 500 of global rankings are eligible for opening their campus in India.
3. Foreign higher educational institutions will have autonomy in faculty recruitment and fee structure.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने UGC (भारत में विदेशी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन) विनियम, 2023 का प्रारूप जारी किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. UGC विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों को भारत में अपना परिसर स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे सकता है।
2. केवल वैश्विक रैंकिंग के शीर्ष 500 में स्थान रखने वाले विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपना परिसर खोलने के लिए पात्र हैं।
3. विदेशी उच्च शिक्षा संस्थानों को संकाय भर्ती और शुल्क संरचना में स्वायत्तता होगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, the Varanasi Cantt Railway Station was awarded ‘Eat Right Station’ certification. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Eat Right Station certifications are part of Eat Right India movement.
2. Eat Right India movement is aligned with the National Health Policy 2017.
3. 5-star rating Eat Right Station certification is awarded to railway stations for full compliance to ensure availability of safe and hygienic food to passengers.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन से सम्मानित किया गया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र ईट राइट इंडिया आंदोलन का हिस्सा है।
2. ईट राइट इंडिया आंदोलन राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के साथ संरेखित है।
3. यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के पूर्ण अनुपालन के लिए रेलवे स्टेशनों को 5-स्टार रेटिंग ईट राइट स्टेशन प्रमाणन प्रदान किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter