Current Quiz 08-07-2022

Afeias
08 Jul 2022
1

Fishbone Channel Plantation Technique is recently being implemented in Odisha’s Bhitarkanika wetland mainly for:

फिशबोन चैनल रोपण तकनीक हाल ही में ओडिशा के भितरकनिका आर्द्रभूमि में मुख्य रूप से किस उद्देश्य से लागू की जा रही है?

2

Scientists are working to infect domestic vectors of dengue and zika (mosquitoes) with a bacteria named Wolbachia that will begin eliminating these viruses in them. With reference to it, consider the following statements:

1. Wolbachia bacteria blocks the proliferation of harmful viruses but does not harm the mosquitoes themselves.
2. Naturally, Wolbachia is not found in insects.
3. The Wolbachia is maternally transmitted from mother to offspring, and gradually spreads across the population.

Which of the statements given above are correct?

वैज्ञानिक डेंगू और जीका के घरेलू वैक्टर (मच्छरों) को वोल्बाचिया नाम के बैक्टीरिया से संक्रमित कर रहे हैं जो उनमें इन विषाणुओं को खत्म करना शुरू कर देगा। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. वोल्बाचिया बैक्टीरिया हानिकारक विषाणु के प्रसार को अवरुद्ध करता है लेकिन मच्छरों को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
2. प्राकृतिक रूप से, वोल्बाचिया कीड़ों में नहीं पाया जाता है।
3. वोल्बाचिया मातृ रूप से मां से संतानों में प्रेषित होता है, और धीरे-धीरे आबादी में फैलता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

The Union Cabinet gave the 13th extension to the Justice Rohini Commission, which was tasked with sub-categorisation of the Other Backward Classes (OBCs). With reference to it, consider the following statements:

1. The Constitution of India gives the President the power to notify a class as Socially and Educationally Backward.
2. National Commission for Backward Classes was granted constitutional status by the 102nd Constitutional Amendment Act.
3. Presently, OBCs are granted 27% reservation in government jobs and central government funded educational institutions.

Which of the statements given above is/are correct?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यायमूर्ति रोहिणी आयोग, जिसे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) के उप-वर्गीकरण का काम सौंपा गया था, को 13 वां विस्तार दिया। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत का संविधान राष्ट्रपति को एक वर्ग को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के रूप में अधिसूचित करने की शक्ति देता है।
2. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को 102वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संवैधानिक दर्जा दिया गया था।
3. वर्तमान में, OBCs को सरकारी नौकरियों और केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों में 27% आरक्षण दिया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

The Central Consumer Protection Authority (CCPA) recently issued guidelines to prevent false or misleading advertisements. With reference to these guidelines, which of the following statements is/are correct?

1. The guidelines allow surrogate advertisement only in certain cases.
2. Advertisements that encourage or unreasonably emulate behaviour that could be dangerous for children have been prohibited.

Select the correct answer using the codes given below:

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने हाल ही में झूठे या भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. दिशानिर्देश केवल कुछ मामलों में सरोगेट विज्ञापन की अनुमति देते हैं।
2. ऐसे विज्ञापन जो बच्चों के लिए खतरनाक हो सकने वाले व्यवहार को प्रोत्साहित या उसका अनुचित रूप से अनुकरण दर्शाते हैं, उन्हें निषिद्ध कर दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

5

Punjab has failed to achieve its target for Direct-Seeded Rice (DSR) cultivation. With reference to DSR, consider the following statements:

1. DSR is a method of paddy cultivation which saves water significantly.
2. Weed management plays a big role in harvesting a successful crop in DSR.
3. DSR is more labour intensive than the conventional method of paddy transplantation.

Which of the statements given above are correct?

पंजाब प्रत्यक्ष धान बीजारोपण (DSR) की खेती के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहा है। DSR के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. DSR धान की खेती की एक विधि है जो पानी की काफी बचत करती है।
2. DSR में सफल फसल प्राप्ति में खरपतवार प्रबंधन एक बड़ी भूमिका निभाता है।
3. DSR धान की रोपाई की पारंपरिक विधि की तुलना में अधिक श्रम गहन है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter