Current Quiz 08-05-2023

Afeias
08 May 2023
1

The G20 TechSprint is a joint initiative between the G20 Presidency and:

G20 TechSprint G20 प्रेसीडेंसी और निम्न में से किसके बीच एक संयुक्त पहल है?

2

With reference to the Gangetic Dolphin, consider the following statements:

1. Gangetic Dolphin is the national aquatic animal of India.
2. It is listed as endangered in the IUCN red list of threatened species.

Which of the statements given above are correct?

गंगा डॉल्फ़िन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. गंगा डॉल्फ़िन भारत की राष्ट्रीय जलीय पशु है।
2. इसे खतरे वाली प्रजातियों की IUCN लाल सूची में लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, the World Health Organization (WHO) declared that Covid-19 no longer constitutes a public health emergency of international concern (PHEIC). What were the deciding factors for Covid-19 to constitute a PHEIC?

1. It being an extraordinary event
2. It being a public health risk to other states through international spread
3. It potentially requiring a coordinated international response

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की कि कोविड-19 अब अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) नहीं है। PHEIC होने के लिए कोविड-19 के निर्णायक कारक क्या थे?

1. इसका एक असाधारण घटना होना
2. इसका अंतरराष्ट्रीय प्रसार के माध्यम से अन्य देशों के लिए एक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम होना
3. इसके लिए संभावित रूप से एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता होना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the National Programme for Prevention & Control of Non-Communicable Diseases (NP-NCD), which of the following statements is/are correct?

1. It is being implemented under the National Health Mission (NHM).
2. National NCD portal enables population enumeration, risk assessment, and screening for five common NCDs.
3. Cardiovascular diseases are one of the major NCDs prevalent in India.

Select the correct answer using the codes given below:

गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NP-NCD) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत लागू किया जा रहा है।
2. राष्ट्रीय NCD पोर्टल पांच सामान्य NCDs के लिए जनसंख्या गणना, जोखिम मूल्यांकन और स्क्रीनिंग को सक्षम बनाता है।
3. हृद्‍वाहिका (कार्डियोवैस्कुलर) बीमारियां भारत में प्रचलित प्रमुख NCDs में से एक हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Consider the following statements:

1. Under global trade norms, a WTO member country’s food subsidy bill should not breach the limit of 10% of the value of production based on the reference price of 1986-88.
2. India has never used the peace clause of WTO to provide support measures to its farmers.
3. The WTO members at the Bali ministerial meeting had agreed to put in place Peace Clause and committed to negotiating an agreement for a permanent solution.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. वैश्विक व्यापार मानदंडों के तहत, एक WTO सदस्य देश के खाद्य सब्सिडी बिल को 1986-88 के संदर्भ मूल्य के आधार पर उत्पादन के मूल्य के 10% की सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
2. भारत ने अपने किसानों को सहायता उपाय प्रदान करने के लिए WTO के शांति खंड का कभी भी उपयोग नहीं किया है।
3. बाली मंत्रिस्तरीय बैठक में WTO के सदस्यों ने शांति उपबंध लागू करने पर सहमति जताई थी और स्थायी समाधान के लिए समझौते पर बातचीत करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles