Current Quiz 08-02-2023

Afeias
08 Feb 2023
1

Under India-European Union Trade and Technology Council, working groups on which of the following themes have been formed?

1. Green and Clean Energy Technologies
2. Digital Governance and Digital Connectivity
3. Trade, Investment and Resilient Value chains

Select the correct answer using the codes given below:

भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के तहत, निम्नलिखित में से किन विषयों पर कार्य समूहों का गठन किया गया है?

1. हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियां
2. डिजिटल शासन और डिजिटल कनेक्टिविटी
3. व्यापार, निवेश और प्रतिरोध-क्षमतापूर्ण मूल्य श्रृंखला

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Foundation of industrial corridor project at Tumakuru was laid. Tumakuru is a priority node under which of the following industrial corridors?

तुमकुरु में औद्योगिक गलियारा परियोजना की नींव रखी गई। तुमकुरु निम्नलिखित औद्योगिक गलियारों में से किस के तहत एक प्राथमिकता नोड है?

3

Prime Minister rolls out E20 fuel at India Energy Week. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. E20 fuel is a blend of 20% methanol and 80% petrol.
2. India Energy Week is organized by Ministry of Petroleum & Natural Gas.
3. Government has targeted 20% ethanol blending by 2025.

Select the correct answer using the codes given below:

प्रधानमंत्री ने भारत ऊर्जा सप्ताह में ई-20 ईंधन की शुरूआत की। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. ई-20 ईंधन 20% मेथनॉल और 80% पेट्रोल का मिश्रण है।
2. भारत ऊर्जा सप्ताह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
3. सरकार ने 2025 तक 20% इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently powerful earthquakes hit Turkey. In this context, consider the following statements:

1. Seismicity in the Eastern Mediterranean region is a result of interactions among African, Eurasian and Arabian plates.
2. It was one of the largest strike-slip earthquake.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में तुर्की में शक्तिशाली भूकंप आए। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में भूकंपीयता अफ्रीकी, यूरेशियन और अरब प्लेटों के बीच घर्षण का परिणाम है।
2. यह सबसे बड़े स्ट्राइक-स्लिप भूकंप में से एक था।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

India and South Korea are celebrating 50 years of diplomatic ties. With reference to bilateral relations, consider the following statements:

1. India and South Korea upgraded their partnership to special strategic partnership in 2015.
2. India and South Korea held first 2+2 dialogue in 2021.
3. Civil Nuclear Energy Cooperation Agreement was signed between two countries.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत और दक्षिण कोरिया अपने राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत और दक्षिण कोरिया ने 2015 में अपनी साझेदारी को विशेष रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड किया।
2. भारत और दक्षिण कोरिया ने 2021 में पहली 2+2 वार्ता आयोजित की थी।
3. दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter