Current Quiz 10-10-2022

Afeias
10 Oct 2022
1

The Reserve Bank of India (RBI) will soon commence limited pilot launches of the e-rupee, or central bank digital currency (CBDC). With reference to e-rupee, consider the following statements:

1. E-rupee is akin to sovereign paper currency but takes a different form.
2. E-rupee will be accepted as a medium of payment, legal tender and a safe store of value.
3. The digital rupee would appear as a liability on a central bank’s balance sheet.

Which of the statements given above are correct?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही ई-रुपया या केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) का सीमित पायलट लॉन्च शुरू करेगा। ई-रुपये के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ई-रुपया संप्रभु कागजी मुद्रा के ही एक अलग रूप में है।
2. ई-रुपया भुगतान के माध्यम, कानूनी निविदा और मूल्य के सुरक्षित भंडार के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
3. डिजिटल रुपया केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट पर देनदारी के रूप में दिखाई देगा।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

With reference to Credit Guarantee Scheme for Startups (CGSS), consider the following statements:

1. CGSS have been established for providing credit guarantees to loans extended by Scheduled Commercial Banks and Non-Banking Financial Companies (NBFCs).
2. Credit guarantee will not be available to loans extended by Securities and Exchange Board of India (SEBI) registered Alternative Investment Funds (AIFs).
3. Transaction based guarantees will promote lending by NBFCs to eligible startups.

Which of the statements given above is/are correct?

स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी योजना (CGSS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. CGSS की स्थापना अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) द्वारा दिए गए कर्ज को ऋण गारंटी प्रदान करने के लिए की गई है।
2. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पंजीकृत वैकल्पिक निवेश फंडों (AIFs) द्वारा दिए गए कर्जों के लिए ऋण गारंटी उपलब्ध नहीं होगी।
3. लेन-देन आधारित गारंटी से NBFCs द्वारा पात्र स्टार्टअप को ऋण देने को बढ़ावा मिलेगा।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, the ministry of Environment, Forest and Climate Change has constituted a Cheetah task force to monitor cheetah introduction. Government of India has recently brought Cheetah from Namibia and introduced them in:

हाल ही में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने चीता पुनर्वास की निगरानी के लिए एक चीता टास्क फोर्स का गठन किया है। भारत सरकार ने नामीबिया से लाये गए चीतों के पुनर्वास के लिए किस स्थान को चुना है?

4

With reference to the primary agricultural credit societies (PACS), which of the following statements are correct?

1. Every Panchayat in the country have at least one PACS.
2. PACS are registered cooperative societies providing credit and other agriculture related services to its members.
3. PACS is a basic unit and smallest co-operative credit institutions in India.

Select the correct answer using the codes given below:

प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. देश की प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक PACS है।
2. PACS पंजीकृत सहकारी समितियां हैं जो अपने सदस्यों को ऋण और कृषि से संबंधित अन्य सेवाएं प्रदान करती हैं।
3. PACS भारत में एक बुनियादी इकाई और सबसे छोटी सहकारी ऋण संस्था है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following statements is/are correct?

1. The Constitution (Scheduled Castes) Order, 1950, stipulates that no person professing a religion different from Hinduism, Sikhism or Buddhism can be deemed to be a member of a Scheduled Caste.
2. The rights of a person belonging to a Scheduled Tribe are independent of his/her religious faith.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 में कहा गया है कि हिंदू, सिख या बौद्ध धर्म के अलावा अन्य कोई धर्म मानने वाले किसी भी व्यक्ति को अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जा सकता है।
2. अनुसूचित जनजाति से संबंधित व्यक्ति के अधिकार उसकी धार्मिक आस्था से स्वतंत्र हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter