Current Quiz 07-09-2022

Afeias
07 Sep 2022
1

Which of the following heritage sites lost their UNESCO’s world heritage status?

1. Mohenjodaro, Pakistan
2. Elbe Valley, Germany
3. Liverpool, United Kingdom

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से किस विरासत स्थल ने यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा खो दिया है?

1. मोहनजोदड़ो, पाकिस्तान
2. एल्बे वैली, जर्मनी
3. लिवरपूल, यूनाइटेड किंगडम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, inaugural NITI-BMZ Dialogue of Development Cooperation was held. This dialogue was held between India and:

हाल ही में विकास सहयोग के नीति-बीएमजेड संवाद का उद्घाटन किया गया। यह संवाद भारत और किसके बीच आयोजित किया गया?

3

Recently, International Renewable Energy Agency (IRENA) and Industry Leaders Launch the Alliance for Industry Decarbonization. With reference to it, consider the following statements:

1. The Alliance aims to accelerate net-zero ambitions and the decarbonization of industrial value chains in pursuit of the Paris Agreement climate goals.
2. The first Alliance meeting is planned to take place at Sharm El Sheikh, Egypt.
3. About 25% of global GDP is produced by the industrial sector, which also emits around 28% of GHG emissions.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (International Renewable Energy Agency (IRENA)) और उद्योग के नेताओं ने उद्योग विकार्बनन के लिए गठबंधन (Alliance for Industry Decarbonization) की शुरुआत की। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. गठबंधन का उद्देश्य पेरिस समझौते के जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुद्ध-शून्य महत्वाकांक्षाओं और औद्योगिक मूल्य श्रृंखलाओं के विकार्बनन (Decarbonization) में तेजी लाना है।
2. गठबंधन की पहली बैठक मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित होगी।
3. वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 25% औद्योगिक क्षेत्र द्वारा उत्पादित किया जाता है, जो GHG उत्सर्जन का लगभग 28% उत्सर्जित करता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, the External Debt Management Unit (EDMU) in the Department of economic Affairs, Ministry of Finance, has released 28th edition of the Status Report on India’s External Debt 2021-22. With reference to India’s external debt, which of the following statements is/are correct?

1. Most of India’s external debt is denominated in US dollar.
2. External debt as a ratio to GDP is approximately 20 per cent.
3. The short-term debt constitutes the largest chunk of India’s external debt.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में विदेशी ऋण प्रबंधन इकाई (EDMU) ने भारत के विदेशी ऋण 2021-22 पर स्थिति रिपोर्ट का 28 वां संस्करण जारी किया है। भारत के विदेशी ऋण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. भारत का अधिकांश विदेशी ऋण अमरीकी डालर में अंकित है।
2. सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में विदेशी ऋण लगभग 20 प्रतिशत है।
3. अल्पकालिक ऋण भारत के विदेशी ऋण का सबसे बड़ा हिस्सा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Consider the following statements regarding the PM SHRI Schools:

1. Under it, various schools across states and Union Territories will be redeveloped to reflect the key features of the National Education Policy, 2020.
2. The cost of implementation of the scheme will be entirely borne by the central government.
3. Existing schools will be upgraded to PM SHRI schools.

Which of the statements given above are correct?

पीएम श्री स्कूलों के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसके तहत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की प्रमुख विशेषताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न स्कूलों का पुनर्विकास किया जाएगा।
2. योजना के कार्यान्वयन की लागत पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
3. मौजूदा स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter