Current Quiz 06-12-2022

Afeias
06 Dec 2022
1

4th December is celebrated as International Cheetah Day. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. India received eight cheetahs from Namibia in the world’s largest conservation trial.
2. The cheetah is the world’s fastest land animal and Africa’s most endangered big cat.
3. Cheetah as a predator act as a population check which helps plants-life by preventing overgrazing.

Select the correct answer using the codes given below:

4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. भारत ने दुनिया के सबसे बड़े संरक्षण परीक्षण में नामीबिया से आठ चीते लिए।
2. चीता दुनिया का सबसे तेज भूमि जानवर और अफ्रीका की सबसे लुप्तप्राय बड़ी बिल्ली है।
3. चीता एक शिकारी के रूप में जनसंख्या रोकथाम पर कार्य करता है जो अतिचराई को रोककर पौध-जीवन में मदद करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Karoon nuclear power plant, recently in news, is being built in which of the following countries?

हाल ही में खबरों में आया करून परमाणु ऊर्जा संयंत्र, निम्नलिखित में से किस देश में बनाया जा रहा है?

3

With reference to Unified Payments Interface (UPI), consider the following statements:

1. The National Payments Corporation of India (NPCI) has placed a 30 per cent cap on the market share of platforms operating on the UPI with immediate effect.
2. Most of UPI’s market share is controlled by Google Pay and PhonePe.
3. According to the Reserve Bank of India’s Payment Vision 2025, UPI is expected to register an average annualised growth of 50 per cent.

Which of the statements given above are correct?

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तत्काल प्रभाव से UPI पर परिचालन करने वाले प्लेटफार्मों की बाजार हिस्सेदारी पर 30 प्रतिशत की सीमा लगा दी है।
2. UPI की ज्यादातर बाजार हिस्सेदारी गूगल पे और फोनपे के कंट्रोल में है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक के भुगतान विजन 2025 के अनुसार, UPI में 50 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

With reference to Erra Matti Dibbalu, consider the following statements:

1. Erra Matti Dibbalu is a notified national geo-heritage monument in Andhra Pradesh.
2. It is also called as Red Sand Hills and is a rare occurrence in equatorial regions.

Which of the statements given above is/are correct?

एर्रा मट्टी दिब्बालु के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. एर्रा मट्टी दिब्बालू आंध्र प्रदेश में एक अधिसूचित राष्ट्रीय भू-विरासत स्मारक है।
2. इसे रेड सैंड हिल्स भी कहा जाता है और यह भूमध्यरेखीय क्षेत्रों में एक दुर्लभ परिदृश्य है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to the Scheme for Facilitating Start-Ups Intellectual Property Protection (SIPP), which of the following statements is/are correct?

1. The scheme was launched in 2016 to protect and promote Intellectual Property Rights of Startups.
2. The scheme is implemented by the office of the Controller General of the Patents, Designs and Trade Marks.

Select the correct answer using the codes given below:

स्टार्ट-अप बौद्धिक संपदा संरक्षण (SIPP) की सुविधा के लिए योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. स्टार्टअप के बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा और संवर्धन के लिए 2016 में यह योजना शुरू की गई थी।
2. यह योजना पेटेंट, डिजाइन और व्यापार चिह्न महानियंत्रक के कार्यालय द्वारा कार्यान्वित की जाती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter